Covid 19 Update: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 37154 नए मामले, 724 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 12, 2021 09:34 AM2021-07-12T09:34:51+5:302021-07-12T09:52:50+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर अब 97.22 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक्टिव मामले भी अब साढ़े चार लाख के करीब पहुंच गए हैं।

India reports 37,154 new corona cases in 24 hours Recovery rate increases | Covid 19 Update: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 37154 नए मामले, 724 लोगों की मौत

भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97.22 प्रतिशत हुआ (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में दैनिक कोरोना संक्रमण दर लगातार 21वें दिन 3 प्रतिशत से नीचेदेश में अब तक 37 करोड़ 73 लाख 52 हजार 501 लोगों को लगाई गई है कोरोना वैक्सीनएक्टिव केस अब घटकर 4 लाख 50 हजार 899 पहुंच गए हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 37,154 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 724 लोगों की मौत भी इस महामारी की वजह से हो गई। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह दी। सामने आए नए मामले कल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत कम हैं।

इस बीच देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 97.22 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक्टिव केस भी अब घटकर 4 लाख 50 हजार 899 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 39 हजार 649 लोग ठीक हुए हैं।


ताजा अपडेट के बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 8 लाख 74 हजार 376 पहुंच गई है। इसमें 3 करोड़ 14 लाख 713 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 8 हजार 764 हो गई है।

लगातार 21वें दिन कोरोना संक्रमण दर 3 प्रतिशत से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अभी दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत है। ये लगातार 21वां दिन है जब ये दर 3 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 प्रतिशत से कम है। वहीं अब तक 37 करोड़ 73 लाख 52 हजार 501 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 12 लाख 35 हजार 287 लोगों को वैक्सीन दी गई।

इस बीच अच्छी बात ये भी रही कि त्रिपुरा में रविवार को डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया। इससे एक दिन पहले 90 ऐसे मामले जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद राज्य में मिले थे।

बताते चलें कि पूरी दुनिया में पिछले साल से अभी तक कोरोना के कुल 18.67 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 40.30 लाख लोगों की जान इस महामारी ने अभी तक ले ली है।

Web Title: India reports 37,154 new corona cases in 24 hours Recovery rate increases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे