कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली गिरावट, सामने आए 21411 नए केस, सक्रिय मामले 1.50 लाख के पार

By मनाली रस्तोगी | Published: July 23, 2022 09:42 AM2022-07-23T09:42:17+5:302022-07-23T09:45:09+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,411 नए मामले सामने आए हैं, 20,726 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है।

India reports 21411 fresh cases 20726 recoveries and 67 deaths in the last 24 hours | कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली गिरावट, सामने आए 21411 नए केस, सक्रिय मामले 1.50 लाख के पार

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली गिरावट, सामने आए 21411 नए केस, सक्रिय मामले 1.50 लाख के पार

Highlights4,31,92,379 लोगों की कुल रिकवरी हो गई है।देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,50,100 हुआ।पिछले 24 घंटों में 20,726 लोग डिस्चार्ज हुए।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,411 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,38,68,476 हो गई है। इस बीच कोविड-19 से 67 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार 997 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 20,726 लोग डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,31,92,379 दर्ज किया गया। 

देश में 1 लाख 50 हजार 100 सक्रिय मामले मौजूद हैं। वहीं, 2,01,68,14,771 लोगों का अभी तक कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। बता दें कि शुक्रवार को कोविड-19 के 21,880 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,38,47,065 हो गई थी। कल कोरोना वायरस संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार 930 हो गया। वहीं, शुक्रवार को 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए।

जानिए कहां सामने आए कितने मरीज

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिक मामले सामने आए। गुरुवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मृतकों की संख्या समान रही।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Web Title: India reports 21411 fresh cases 20726 recoveries and 67 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे