भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 88 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: March 8, 2021 09:47 AM2021-03-08T09:47:41+5:302021-03-08T10:05:05+5:30

Coronavirus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।

India reports 18,599 new COVID-19 cases and 97 death 8 March coronavirus update | भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 88 हजार के पार

भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले, 97 लोगों की मौतये लगातार छठा दिन जब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना से कुल 1,57,853 लोगों की मौत हो चुकी है

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 97 और लोगों की मौत भी हुई है।

ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले देश में मिले हैं। ये लगातार छठा दिन भी है जब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।

इसी के साथ भारत में अब कुल केसों की संख्या 1,12,29,398 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 1,57,853 हो चुकी है।


देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या देश में 1,88,747 हो गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 14,278 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया है। 

इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 1,08,82,798 हो गई है। इससे पहले कल कोरोना वायरस संक्रमण के 18,711 मामले सामने आए थे। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

इस बीच ICMR के अनुसार देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 19 लाख 68 हजार 271 टेस्ट (
22,19, 68, 271) किए जा चुके हैं। इसमें 5 लाख 37 हजार 764 टेस्ट रविवार को किए गए। बताते चलें कि देश के 6 राज्यों पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है।

Web Title: India reports 18,599 new COVID-19 cases and 97 death 8 March coronavirus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे