देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, 24 घंटों में 21880 नए केस, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब

By मनाली रस्तोगी | Published: July 22, 2022 10:27 AM2022-07-22T10:27:54+5:302022-07-22T10:29:21+5:30

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 21,880 नए मामले सामने आए हैं, 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है।

India records 21880 new -cases and 60 deaths in the last 24 hours | देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, 24 घंटों में 21880 नए केस, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब

देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, 24 घंटों में 21880 नए केस, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब

Highlightsदेश में कोरोना के अभी भी 4,38,47,065 कुल मामले मौजूद।कोरोना से कुल 5,25,930 लोगों की मौत हुई है।2,01,30,97,819 का कुल वैक्सीनेशन हो चुका है।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,880 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,38,47,065 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार 930 हो गया है। वहीं, अब तक 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 4,31,71,653 की कुल रिकवरी हो चुकी है। 

देश में अभी भी 1 लाख 49 हजार 482 सक्रिय मामले मौजूद हैं। 2,01,30,97,819 का कुल कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। बता दें कि गुरुवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 21,566 नए मामले सामने आए, जो 152 दिनों बाद आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले थे। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,48,881 हो गई थी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 45 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,870 हो गई थी। वहीं, संक्रमितों की कुल संख्या 4,38,25,185 पर पहुंच गई थी। इस दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0।34 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत रहा। 

Web Title: India records 21880 new -cases and 60 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे