ट्रेनों में फिर शुरू होगी 'पैंट्री कार' की सुविधा, मिलेगा पका हुआ भोजन, कोविड की वजह से था बंद

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2021 07:06 PM2021-11-19T19:06:19+5:302021-11-19T19:47:36+5:30

भारतीय रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे अब एक बार फिर से पका हुआ भोजन परोसने की सेवा शुरू करने जा रहा है।

India Railways to resume serving cooked food in trains which was closed due to covid | ट्रेनों में फिर शुरू होगी 'पैंट्री कार' की सुविधा, मिलेगा पका हुआ भोजन, कोविड की वजह से था बंद

रेलवे फिर से ट्रेनों में यात्रा के दौरान देगा पका हुआ भोजन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: रेलवे की ओर से ट्रेनों में पका हुआ भोजन (कुक्ड फूड) परोसना फिर से शुरू किया जाएगा। इन्हें कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण बंद कर दिया गया था। कोरोना के कम होते मामलों के बीच इस सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। अब तक रेलवे की ओर से 'रेडी टू ईट' की ही व्यवस्था थी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को लिखे पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा कि ट्रेन सेवाओं के सामान्य होने और देश भर के रेस्तरां और भोजनालयों में कोविड प्रतिबंधों में ढील देने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि ट्रेनों में फिर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि 'रेडी टू ईट' मील की सेवा भी जारी रहेगी।

इससे पहले पिछले ही हफ्ते रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘स्पेशल’ टैग हटाने सहित महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का एक आदेश जारी किया था।

जब से कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में ढील दी गई थी, रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा था। इसकी शुरुआत लंबी दूरी की ट्रेनों से हुई थी और बाद में कम दूरी की यात्री सेवाओं को 'थोड़ा अधिक किराए' वाली स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा था।

Web Title: India Railways to resume serving cooked food in trains which was closed due to covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे