पाकिस्तान के लाहौर में गुरुद्वारा को मस्जिद में बदलने की कोशिश, भारत ने जताया कड़ा विरोध

By विनीत कुमार | Published: July 28, 2020 10:19 AM2020-07-28T10:19:33+5:302020-07-28T10:35:27+5:30

पाकिस्तान के लाहौर में एक पुराने गुरुद्वारा को मस्जिद में बदलने की कोशिश की कथित रिपोर्ट आने के बाद भारत ने अपना विरोध जताया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग को अपना विरोध दर्ज कराया है।

India protests Pakistan to convert Lahore Gurdwara Shahidi Asthan into mosque | पाकिस्तान के लाहौर में गुरुद्वारा को मस्जिद में बदलने की कोशिश, भारत ने जताया कड़ा विरोध

लाहौर में गुरुद्वारा को मस्जिद में बदलने की कोशिश का भारत ने किया विरोध (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में एक गुरुद्वारा को मस्जिद में बदलने का प्रयास, लाहौर के नौलखा बाजार में है ये मस्जिदभारत ने पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों के अधिकार सुनिश्चित करने को कहा, जताया कड़ा ऐतराज

पाकिस्तान में एक गुरुद्वारा को मस्जिद में बदलने के प्रयासों के कथित रिपोर्ट पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग को अपना विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान में जिस गुरुदावारा को मस्जिद में बदलने की बात हो रही है, वो लाहौर में है और काफी प्रसिद्ध है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान जारी कर बताया, 'लाहौर के नौलखा बाजार में भाई तारू सिंह जी की शहीद स्थली गुरुद्वारा शहीदी स्थान को मस्जिद में तब्दील करने के कथित रिपोर्ट के बाद
पाकिस्तान उच्चायोग के सामने कड़ा ऐतराज आज (27 जुलाई) जताया गया है।'

प्रवक्ता ने आगे बताया कि गुरुद्वारा शहीदी स्थान भाई तारू जी एक ऐतिहासिक स्थान है। यहां 'भाई तारू जी' ने 1745 में सर्वोच्च बलिदान दिया था। ये एक  श्रद्धा का स्थान है और सिख इसे बेहद पवित्र मानते हैं। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत इसे मस्जिद बनाए जाने की कोशिशों की रिपोर्ट से बेहद चिंतित है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और उनकी बेहतरी के लिए भी कदम उठाने को कहा गया है। इसमें अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकार और उनकी संस्कृति से जुड़े स्थानों को भी सुरक्षित किये जाने को सुनिश्चित करने को कहा गया है। 

वहीं, अकाली दल के प्रवक्ता मजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस कदम पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कट्टरपंथ के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया।

English summary :
Convert Lahore Gurdwara Shaheedi Asthan into Mosque News Update: India has strongly objected to the reported report of attempts to convert a gurdwara in Pakistan into a mosque. India lodged its protest with the Pakistan High Commission. The gurdwara that is being talked about in Pakistan to be converted into a mosque is in Lahore and is quite famous.


Web Title: India protests Pakistan to convert Lahore Gurdwara Shahidi Asthan into mosque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे