लाइव न्यूज़ :

भारत-पाकिस्तान तनावः वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी, देखिए 6 से 13 मई के आंकड़े

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 14, 2025 19:40 IST

India-Pakistan tension: 6 तारीख को देशभर से 12917 यात्री आए थे, जबकि स्ट्राइक वाले दिन यानी 7 मई को 12760 यात्री माता के दर्शनों के लिए देश पर से कटरा पहुंचे। वहीं, स्ट्राइक के बाद 8 मई को 8670, 9 तारीख को 3962, 10 मई को 1352, 11 मई को 1303, 12 मई को 1658 और 13 मई को 2808 श्रद्धालु ही माता के दर्शन करने पहुंचे।

Open in App
ठळक मुद्देअब सात दिनों के बाद हेलीकाप्टर सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। सेवा कटड़ा से सीधे सांझी छत तक जाती है।श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचते हैं।

जम्मूः भारत और पाकिस्तान के तनाव का असर माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ा है। आमतौर पर इन दिनों में यात्रियों से गुलजार रहने वाले कटड़ा मार्ग पर लोगों की संख्या में गिरावट आई है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो इस महीने की 6 तारीख को देशभर से 12917 यात्री आए थे, जबकि स्ट्राइक वाले दिन यानी 7 मई को 12760 यात्री माता के दर्शनों के लिए देश पर से कटरा पहुंचे। वहीं, स्ट्राइक के बाद 8 मई को 8670, 9 तारीख को 3962, 10 मई को 1352, 11 मई को 1303, 12 मई को 1658 और 13 मई को 2808 श्रद्धालु ही माता के दर्शन करने पहुंचे।

हालांकि अब सात दिनों के बाद हेलीकाप्टर सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। यह सेवा कटड़ा से सीधे सांझी छत तक जाती है, जहां से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचते हैं। कुछ दिन पहले देश के हवाई क्षेत्र को आपरेशन सिंदूर के कारण बंद कर दिया गया था, जिसके चलते कई हवाई मार्गों के साथ-साथ कटड़ा से सांझी छत जाने वाली हेलीकाप्टर सेवा भी स्थगित कर दी गई थी।

इससे तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था, क्योंकि यह सेवा कई श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाती है। महाराष्ट्र से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंचे श्रद्धालुओं का दावा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बाद उन्होंने अपने टिकट रद्द करवा दिए थे।

हालांकि, जैसे ही पाकिस्तान घुटने टेक कर सीजफायर पर आया तो उन्होंने दोबारा अपनी टिकट करवाई और बच्चों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच गएं। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें भारतीय सेना और भारत सरकार पर पूरा भरोसा है। बेशक कटड़ा आने वाली ट्रेनें या कटरा शहर खाली हैं, लेकिन माता का दरबार खाली नहीं होना चाहिए।

इन श्रद्धालुओं का दावा है कि उन्हें माता का बुलावा आया था, इसलिए वह मां वैष्णो के दर्शन के लिए आ गए। इन भक्तों ने पूरे देश में माता के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर माता वैष्णो देवी के दर्शन करें। वैसे वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर यह भी है कि रेलवे द्वारा विभिन्न रूटों की ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया गया है।

जम्मू की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को दिन के समय संचालित किया जा रहा है। इसके चलते वैष्णो देवी सहित जम्मू जाने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से चल रही है। ट्रेनों का समय रूटीन के मुताबिक करने पर रेलवे द्वारा जल्द फैसला लिया जा सकता है, लेकिन फिलहाल ट्रेनों का देरी के साथ परिचालन होगा।

कर्नाटक से आए कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई तनातनी से पहले ही अपने टिकट करवा लिए थे लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालत बिगड़ गए तो उन्होंने अपना टिकट कैंसिल नहीं करवाया। उनके मुताबिक उन्हें भारतीय सेना पर भरोसा है और वह माता के दर्शन किसी भी हाल में करने आएंगे।

टॅग्स :वैष्णो देवी मंदिरजम्मू कश्मीरपाकिस्तानPakistan Army
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2025ः 148 देशों की सूची, 131वें स्थान पर भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान आगे, देखिए टॉप-5 देश की लिस्ट

भारतJammu-Kashmir: 2 हफ्ते में 172 आग की घटनाओं ने जंगल को किया तबाह, तापमान में हो रही बढ़ोतरी

विश्वबढ़ती आर्थिक मुश्किलों के बीच विदेशी कर्ज में डूबता पाकिस्तान

भारतPM modi meets delegations: पीएम मोदी के साथ साझा किए अनुभव?, शशि थरूर, असदुद्दीन ओवैसी, गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद ने की भारत हितों की पैरवी, देखें तस्वीरें

भारत7 प्रतिनिधिमंडल और 33 देश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सदस्यों से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो और तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतएयर इंडिया के विमान से लंदन जा रहे थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

भारतPlane Crash: बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया था विमान, कई एमबीबीएस छात्रों के मारे जाने की आशंका

भारतएयर इंडिया विमान दुर्घटना: अहमदाबाद, दिल्ली में संपर्क नंबर जारी, यात्री हॉटलाइन नंबर 18005691444 शुरू, देखिए टाइमलाइन

भारतAir India Plane Crash: पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से बात की, अमित शाह बोले-दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता

भारतAhmedabad plane crash: विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक?, ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने कहा-भयावह