लाइव न्यूज़ :

भारत-पाकिस्तान संघर्षः युद्ध न तो रोमांटिक होता है और न ही कोई बॉलीवुड फिल्म?, पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा-जब रात में गोले गिरते हैं और

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2025 14:40 IST

India-Pakistan conflict: 'पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर' (पीटीएसडी) कहते हैं। जो लोग ऐसे भयानक दृश्य देखते हैं, वे 20 साल बाद भी पसीने में भीगकर उठते हैं और उन्हें मनोचिकित्सकीय मदद की जरूरत पड़ती है।

Open in App
ठळक मुद्देअपने परिजन खोए हैं, उनके लिए वह दर्द पीढ़ियों तक बना रहता है।यह एक गंभीर विषय है। युद्ध या हिंसा अंतिम विकल्प होना चाहिए। फिर भी लोग पूछ रहे हैं कि हमने अब तक पूरी ताकत से युद्ध क्यों नहीं किया।

India-Pakistan conflict: पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने के फैसले पर उठ रहे सवालों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘युद्ध न तो रोमांटिक होता है और न ही यह कोई बॉलीवुड फिल्म है।’’ उन्होंने रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आदेश मिले तो वह युद्ध के लिए तैयार रहते, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता हमेशा कूटनीति रहेगी। नरवणे ने कहा कि जब रात में गोले गिरते हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, खासतौर पर बच्चों को शरण स्थलों की ओर भागना पड़ता है, तो वह अनुभव उनके मन में गहरी वेदना छोड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने अपने परिजन खोए हैं, उनके लिए वह दर्द पीढ़ियों तक बना रहता है।

इसे 'पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर' (पीटीएसडी) कहते हैं। जो लोग ऐसे भयानक दृश्य देखते हैं, वे 20 साल बाद भी पसीने में भीगकर उठते हैं और उन्हें मनोचिकित्सकीय मदद की जरूरत पड़ती है।" यह कार्यक्रम 'भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान' द्वारा आयोजित किया गया था। नरवणे ने कहा, "युद्ध कोई रोमांटिक बात नहीं है।

यह आपकी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है। यह एक गंभीर विषय है। युद्ध या हिंसा अंतिम विकल्प होना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है। भले ही अविवेकी लोग हम पर युद्ध थोपें, हमें उसका स्वागत नहीं करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "फिर भी लोग पूछ रहे हैं कि हमने अब तक पूरी ताकत से युद्ध क्यों नहीं किया।

एक सैनिक के रूप में यदि आदेश दिया जाए तो मैं युद्ध में जाऊंगा, लेकिन वह मेरी पहली पसंद नहीं होगी।" जनरल नरवणे ने कहा कि उनका पहला विकल्प कूटनीति होगा, संवाद के माध्यम से मतभेदों को सुलझाना और सशस्त्र संघर्ष की नौबत न आने देना होगा। उन्होंने कहा, "हम सभी राष्ट्रीय सुरक्षा के समान हिस्सेदार हैं।

हमें सिर्फ देशों के बीच ही नहीं, बल्कि अपने बीच, अपने परिवारों, राज्यों, क्षेत्रों और समुदायों के बीच भी मतभेदों को संवाद से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।" भारत ने छह और सात मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया था।

यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, समुद्र और आकाश में सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी को तुरंत प्रभाव से रोकने पर सहमति जताई थी।

टॅग्स :Puneभारतीय सेनाIndian armyPakistan Army
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र मंत्रिमंडलः पूरी तरह ‘पेपरलेस’ कैबिनेट बैठक,  सभी मंत्रियों को आईपैड, जानें मुख्य बातें

भारतमहाराष्ट्रः मतदाता सूची में हेराफेरी?, आरोप पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा-झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो... राहुल गांधी

क्राइम अलर्टVIDEO: ट्रैफिक पुलिस ने लड़की को मारा थप्पड़, महाराष्ट्र के लातूर शहर की घटना, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टSangli News: टेस्ट में बेटी नहीं लाई अच्छे नंबर, पिता ने पीट-पीट कर ले ली जान

क्राइम अलर्टअक्टूबर 2023 और नवंबर 2024 के बीच कई बार हैवानियत, करियर में मदद करने का प्रलोभन देकर 17 वर्षीय छात्रा से बलात्कार, ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारत'महाराष्ट्र में चुनाव कानून के मुताबिक हुए': ईसी ने राहुल गांधी को ‘सभी मुद्दों’ पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया

भारतBihar: 13वीं बार निर्विरोध राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद यादव, पार्टी ने जारी कर दी अधिसूचना

भारत'ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और कैम्ब्रिज को मिला लें तो भी नालंदा की बराबरी नहीं हो सकती': उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब उड़ाएंगे हवाई जहाज, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने किया सफल घोषित

भारतOperation Sindhu: ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लाया गया वापस, श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल