जम्मू-कश्मीर उरी सेक्टर में भारत-पाक के बीच फायरिंग में 3 नागिरक हुए घायल 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 19, 2018 08:02 PM2018-02-19T20:02:12+5:302018-02-19T20:07:26+5:30

इससे पहले रविवार को हुए पुंछ सेक्टर में गोलीबारी के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के जवान को मार गिराया था।

india pak ceasefire 3 civilian injured uri sector | जम्मू-कश्मीर उरी सेक्टर में भारत-पाक के बीच फायरिंग में 3 नागिरक हुए घायल 

जम्मू-कश्मीर उरी सेक्टर में भारत-पाक के बीच फायरिंग में 3 नागिरक हुए घायल 

पुंछ, 19 फरवरीः जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर पर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी सैनिक और भारतीय सैनिकों के बीच संघर्ष जारी है। इसका जवाब भारतीय सैनिक गोलियों से दे रहे हैं। सोमवार शाम दोनों ही सैनिकों के बीच ताबकतोड़ गोलीबारी चालू हुई, जिसमें भारतयी सैनिकों ने पाक की गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया है। गोलीबारी के दौरान उरी सेक्टर के नजदीक आस-पास इलाकों में रहने वाले  3 नागरिक यानी ग्रामीण घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से उड़ी के हाजीपीर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। जिसे लेकर दोनों ही सेनाओं के बीच गोलीबारी जारी है। 


खबरों के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी के कई बंकरों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने भारतीय सेना और सीमा से सटे आस-पास के इलाकों को अपना निशाना बनाया था। लेकिन भारतीय सैनिको ओर से  की गई कार्रवाई से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किए गए हल्के हथियार छोटे पड़ गए। 

बता दें कि कई दिनों से पाकिस्‍तान की ओर से लगातार भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक ज्यादा हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है। इससे पहले रविवार देर शाम भारतीय सीमा के पुंछ सेक्टर में गैरकानूनी तरीके से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पकिस्तानी स्पेशल फोर्स (BAT) के एक भारतीय सेना ने मार गिराया था।

Web Title: india pak ceasefire 3 civilian injured uri sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे