दुनियाभर के कोविड-19 मामलों के 12 प्रतिशत केस रोजाना भारत में आ रहे हैं सामने, देखें आंकड़ें

By सुमित राय | Published: July 12, 2020 02:44 PM2020-07-12T14:44:01+5:302020-07-12T14:44:01+5:30

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और दुनियाभर के कोविड-19 के दैनिक प्रसार में भारत की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

India now recording 12 percent of daily global Covid-19 cases, shows data | दुनियाभर के कोविड-19 मामलों के 12 प्रतिशत केस रोजाना भारत में आ रहे हैं सामने, देखें आंकड़ें

भारत में रविवार को कोरोना वायरस के 28637 मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में शनिवार को 24 घंटे में 27114 मामले दर्ज किए गए थे, जो रविवार को बढ़कर 28637 हो गए।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 34 हजार 620 हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 8.49 लाख से ज्यादा हो गई है। शनिवार को 24 घंटे में 27114 मामले दर्ज किए गए थे, जो रविवार को बढ़कर 28637 हो गए। इसके बाद दुनियाभर के कोविड-19 के दैनिक प्रसार में भारत की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार शनिवार को दुनियाभर में 2 लाख 14 हजार 741 मामले दर्ज किए गए, जबकि भारत में 27114 मामले सामने आए और यह वैश्विक मामलों का 12.6 प्रतिशत है।

देश में 8.49 लाख से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 28 हजार 637 पॉजिटिव मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 551 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 8 लाख 49 हजार 553 मामले हो चुके हैं।

अब तक 5.34 लाख से ज्यादा हो चुके हैं कोरोना से ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 34 हजार 620 हो गई है, जबकि देश में 2 लाख 92 हजार 258 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

देश में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 62.93 प्रतिशत

अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 62.93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोविड-19 के मामले 26,000 से ज्यादा सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा मौत

पिछले 24 घंटे में जिन 551 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 223 महाराष्ट्र से, 70 कर्नाटक से, 69 तमिलनाडु से, 34 दिल्ली से, 26 पश्चिम बंगाल से, 24 उत्तर प्रदेश से, 17 आंध्र प्रदेश से, 12 बिहार से, 10-10 गुजरात और जम्मू-कश्मीर से, नौ तेलंगाना से, आठ-आठ असम और पंजाब से और सात हरियाणा से हैं।

Web Title: India now recording 12 percent of daily global Covid-19 cases, shows data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे