कमलनाथ बोले- भारत महान नहीं, मेरा भारत बदनाम, बीजेपी का जवाब- चीनी दिमाग, इटालियन चश्मे वालों को नजर नहीं आएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2021 06:17 PM2021-05-28T18:17:11+5:302021-05-28T18:17:11+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कोरोना को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। इस कोशिश में कमलनाथ विवादित बयान देकर खुद घिर गए हैं।

India not mahan its badnam Kamal Nath stirs fresh controversy over Modi govts COVID handling | कमलनाथ बोले- भारत महान नहीं, मेरा भारत बदनाम, बीजेपी का जवाब- चीनी दिमाग, इटालियन चश्मे वालों को नजर नहीं आएगा

फाइल फोटो

Highlightsमेरा भारत बदनाम है। सभी देश भारत से जाने वाले लोगों को रोक रहे - कमलनाथमेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा - विजयवर्गीयसोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो?- शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कोरोना को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। इस कोशिश में कमलनाथ विवादित बयान देकर खुद घिर गए हैं। सतना जिले के मैहर में कमलनाथ ने कहा कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। उन्होंने कहा कि सभी देशों ने रोक लगा रखी है कि भारत के लोग नहीं आ सकते हैं। 

कांग्रेस नेता ने मैहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंकड़े छिपा रही है। साथ ही शिवराज सरकार को भी कोरोना को लेकर कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। 

उन्हांने कहा कि भारत महान नहीं, मेरा भारत बदनाम है। सभी देश के लोग भारत से जाने वाले लोगों को रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे न्यूयॉर्क से फोन कर बताया कि भारत के जो लोग टैक्सी चला रहे हैं, उनकी टैक्सी में कोई बैठ ही नहीं रहा है। 

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब

इसके बाद भाजपा ने कमलनाथ के प्रति हमलावर रुख अख्तियार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट कर कहा कि मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा, लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को यह नजर नहीं आएगा। आप जैसों को तो गोस्वामी तुलसीदास जी कहकर गये हैं कि ‘जाको प्रभु दारुण दुःख देही, ताकि मति पहले हर लेही।‘

शिवराज सिंह ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कि कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है। पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे। 

Web Title: India not mahan its badnam Kamal Nath stirs fresh controversy over Modi govts COVID handling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे