दिसंबर से शुरू हो सकती है भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल लाइन, बिहार से चलेगी यह ट्रेन

By भाषा | Published: November 4, 2018 04:11 PM2018-11-04T16:11:40+5:302018-11-04T16:11:40+5:30

यह ट्रेन बिहार में जयनगर से नेपाल में जनकपुर जोन के धनुषा जिले के कुर्था तक चलेगी । जय नगर कुर्था रेल खंड की लंबाई 34 किलोमीटर है ।

India-Nepal first broad gauge rail line likely in December from bihar | दिसंबर से शुरू हो सकती है भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल लाइन, बिहार से चलेगी यह ट्रेन

दिसंबर से शुरू हो सकती है भारत-नेपाल के बीच पहली ब्रॉड गेज रेल लाइन, बिहार से चलेगी यह ट्रेन

भारत और नेपाल के बीच ब्रॉड गेज पर पहले यात्री ट्रेन के इस साल दिसंबर में शुरू होने की संभवना है । रेलवे के सूत्रों ने इसकी जानकारी यहां दी ।

यह ट्रेन बिहार में जयनगर से नेपाल में जनकपुर जोन के धनुषा जिले के कुर्था तक चलेगी । जय नगर कुर्था रेल खंड की लंबाई 34 किलोमीटर है ।

सूत्रों ने बताया कि जयनगर में संभवत: एक आव्रजन चेक नाका बनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी आव्रजन ब्यूरो या राज्य सरकार की होगी। इस रास्ते से आनेजाने के लिए भारतीय और नेपाली नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी।

नेपाली अधिकारियों ने रेलवे को सूचित किया है कि यह सेक्शन चार यात्राओं के लिए खुला रहेगा और आठ से 16 घंटे की शिफ्ट में काम करेगा।

इसरूट पर पहली ट्रेन यात्री गाड़ी होगी, लेकिन नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि वे यात्री और माल गाड़ी दोनों चलाना चाहते हैं। एक अन्य सूत्र ने बताया कि नेपाल इस रूट के लिए भारत से रैक, कोच और अन्य चीजें लीज पर ले रहा है।

विदेश मंत्रालय की इस संबंध में रेलवे और नेपाल सरकार तथा अन्य पक्षकारों के साथ अंतर-मंत्रालयी स्तर की कई बातचीत हुई है। इस संबंध में अभी और बैठक होने की संभावना है।

इसे नेपाल के साथ रेल यातायात संपर्क जोड़ने के चीन के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है। नेपाल और भारत के बीच चार अलग अलग स्थानों पर रेलवे लाइन बिछाने की योजना है, इनमें से एक रक्सौल को काठमांडू से जोड़ने वाला है । 
 

Web Title: India-Nepal first broad gauge rail line likely in December from bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे