पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अन्य देशों के मुकाबले भारत को बताया बेहतर, कहा- बढ़ रहा है रिकवरी रेट

By सुमित राय | Published: June 27, 2020 02:09 PM2020-06-27T14:09:52+5:302020-06-27T14:23:07+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन, सरकार द्वारा उठाए कई कदमों और लोगों द्वारा लड़ी लड़ाई के चलते भारत कोविड-19 के मामले में कई अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।

India much better placed than other nations in Covid-19 fight, says PM Modi | पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अन्य देशों के मुकाबले भारत को बताया बेहतर, कहा- बढ़ रहा है रिकवरी रेट

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ रहा है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में 5 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं।इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि देश में कोरोना के हालात कई देशों से बेहतर है।उन्होंने कहा भारत लॉकडाउन, सरकार द्वारा उठाए कदम और लोगों द्वारा लड़ी लड़ाई के कारण बेहतर स्थिति में है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि देश में कोरोना के हालात कई देशों से बेहतर है। पीएम मोदी ने ये बातें डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90वें जयंती समारोह में में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कही।

पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया एक वैश्विक महामारी के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ रही है। कोविड-19 न केवल एक शारीरिक बीमारी है जो लोगों के जीवन के लिए खतरा है, बल्कि अस्वस्थ जीवनशैली पर भी हमारा ध्यान खींचती है।"

कुछ लोगों ने की थी गंभीर प्रभाव की भविष्यवाणी

उन्होंने कहा, "इस साल की शुरुआत में कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में वायरस का प्रभाव बहुत गंभीर होगा, लेकिन लॉकडाउन, सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल और कोरोना के खिलाफ लोगों द्वारा संचालित लड़ाई के कारण भारत अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।"

भारत में बढ़ रही है कोरोना से रिकवरी रेट

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "लोगों ने जो लड़ाई लड़ी, उसके अच्छे नतीजे मिले लेकिन अभी रुक नहीं सकते, अब हमें और सतर्क रहना होगा।"

देश में कोरोना की चपेट में 5 लाख से ज्यादा लोग

देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 5 लाख 8 हजार 953 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 15685 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 295880 लोग कोविड-19 से ठीक हुए है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के 197387 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: India much better placed than other nations in Covid-19 fight, says PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे