मानव विकास सूचकांक में भारत 129वें स्थान पर पहुंचा: UNDP रिपोर्ट

By विनीत कुमार | Published: December 9, 2019 02:49 PM2019-12-09T14:49:59+5:302019-12-09T15:16:06+5:30

यूएनडीपी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल से भारत के मानव विकास सूचकांक स्तर में 50 प्रतिशत की वृद्धि है जो 0.431 से 0.647 पहुंच गया है।

India moves from 130 to 129 in human development index says UNDP report | मानव विकास सूचकांक में भारत 129वें स्थान पर पहुंचा: UNDP रिपोर्ट

मानव विकास सूचकांक में भारत 129वें स्थान पर पहुंचा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमानव विकास सूचकांक में भारत 130 से 129वें स्थान पर पहुंचा, 189 देशों की लिस्टरिपोर्ट के अनुसार 1990 से 2018 के बीच जीवन की संभावना में 11.6 साल का इजाफा

मानव विकास सूचकांक के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत इस सूची में एक स्थान ऊपर 129 पर पहुंच गया है। दुनिया भर के 189 देशों के इस लिस्ट में भारत ने पिछले साल भी एक स्थान का छलांग लगाया था। ये सूची संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की ओर से हर वर्ष जारी किया जाता है। 

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल से भारत के मानव विकास सूचकांक स्तर में 50 प्रतिशत की वृद्धि है जो 0.431 से 0.647 पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 1990 से 2018 के बीच जीवन की संभावना में 11.6 साल का इजाफा हुआ है और साथ ही प्रति व्यक्ति आय में भी 250 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। हालांकि, जेंडर डेवलपमेंट इंडेक्स में भारत 162 देशों की सूची में 122वें स्थान पर है।

इस रिपोर्ट से चिंताजनक बात ये भी सामने आई है कि हाल के वर्षों में कई पुरुष और महिलाओं को लिंग आधारित पक्षपात का सामना करना पड़ा है। इससे महिला सशक्तिकरण की कोशिश को धक्का पहुंचा है। दक्षिण एशिया में करीब 31 प्रतिशत महिलाओं ने अपने पार्टनर के द्वारा हिंसा को अनुभव किया है। जेंडर डेवलपमेंट इंडेक्स में भारत दक्षिण एशियाई देशों से थोड़े ही अंतर से बेहतर स्थिति में है।

Web Title: India moves from 130 to 129 in human development index says UNDP report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे