I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक में तय हो सकते हैं कई एजेंडे, सीटों के बंटवारे के साथ पक्का हो सकता है संयोजक का नाम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 31, 2023 09:38 AM2023-08-31T09:38:18+5:302023-08-31T09:46:29+5:30

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में घमासान तेज होता जा है

I.N.D.I.A. Many agendas can be decided in the third meeting, the name of the convenor can be decided along with the distribution of seats | I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक में तय हो सकते हैं कई एजेंडे, सीटों के बंटवारे के साथ पक्का हो सकता है संयोजक का नाम

फाइल फोटो

Next
Highlightsआम चुनाव 2024 के लिए सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में बीच तेज हुआ घमासानइसी क्रम में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की दो दिवसीय तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है'इंडिया' की मुंबई बैठक की मेजबानी महाराष्ट्र की विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी कर रही है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में घमासान तेज होता जा है। इसी क्रम में 26 दल के नेता पटना की पहली मीटिंग के बाद बेंगलुरु में तय किये गये विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नाम के साथ अब तीसरी बैठक मुंबई में करने जा रहे हैं।

मुंबई में गुरुवार से हो रही 'इंडिया' बैठक की मेजबानी महाराष्ट्र की विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी मिलकर कर रही है। इसमें शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट) औऱ कांग्रेस शामिल है।

'इंडिया' गठबंधन की बेंगलुरु में हुई आखिरी बैठक में विपक्षी नेताओं ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ एक व्यापक रोडमैप बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया था।

उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने वाले नेता अगले आम चुनावों के लिए सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई की योजना और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर केंद्रित करेंगे और साथ ही इंडिया के संयोजक पद को लेकर भी निर्णय होने की संभावना है।

इसके साथ ही दो दिवसीय इस बैठक में विपक्ष जनता के सामने 'इंडिया' का लोगो भी पेश कर सकती है। सभी विपक्षी नेता गुरुवार को एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे और उसके बाद 1 सितंबर को गठबंधन की औपचारिक बैठक होगी।

विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बुलाई थी, जबकि तीसरी बैठक महाविकास अघाड़ी द्वारा आयोजित की जा रही है। इस संबंध में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बीते बुधवार को कहा कि विपक्षी दल सत्ता के लिए नहीं बल्कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं।

वहीं संजय राउत ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मुंबई में 'इंडिया' की तीसरी बैठक की मेजबानी के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, "छह मौजूदा मुख्यमंत्री 'इंडिया' की तीसरी बैठक में भाग लेंगे। महाविकास अघाड़ी के सभी सहयोगी नेताओं ने बैठक के मेजबानी की सभी तैयारियां मिलकर कर ली है।"

मालूम हो कि 'इंडिया' की तीसरी बैठक उस राज्य में हो रही है, जहां विपक्षी गठबंधन की सरकार नहीं है। महाराष्ट्र में वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का शासन है, जिसमें शिवसेना (शिंदे गुट), भाजपा और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेतृत्व वाला सरकार का शासन है।

इस बीच बीते बुधवार को कोलकाता से मुंबई पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को उनके आवास मातोश्री पर जाकर राखी बांधी। उद्धव को राखी बांधने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ममता ने कहा, "खेला होबे"

इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दो दिवसीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के शामिल होने की पुष्टि की थी, वहीं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।

Web Title: I.N.D.I.A. Many agendas can be decided in the third meeting, the name of the convenor can be decided along with the distribution of seats

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे