India Lockdown: कार्मिक मंत्रालय ने कहा- आज सेवानिवृत्त होने वाले केंद्रीय कर्मियों को सेवा विस्तार नहीं मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2020 06:31 PM2020-03-31T18:31:29+5:302020-03-31T18:31:29+5:30

कार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 फैलने के मद्देनजर सरकार की ओर से घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारी जो बुनियादी नियम 56 के तहत 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त कर रहे हैं एवं सेवानिवृत्त होने वाले हैं.....वे उसी दिन केंद्र सरकार की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

India Lockdown Ministry of Personnel Central personnel retiring end March not get service extension | India Lockdown: कार्मिक मंत्रालय ने कहा- आज सेवानिवृत्त होने वाले केंद्रीय कर्मियों को सेवा विस्तार नहीं मिलेगा

केंद्र सरकार की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

Highlightsमंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसे कर्मचारी 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होंगे, चाहे वे घर से काम कर रहे हों या कार्यालय से। 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा और वे उसी दिन सेवामुक्त होंगे।

नई दिल्लीः कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा और वे उसी दिन सेवामुक्त होंगे।

कार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 फैलने के मद्देनजर सरकार की ओर से घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारी जो बुनियादी नियम 56 के तहत 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त कर रहे हैं एवं सेवानिवृत्त होने वाले हैं.....वे उसी दिन केंद्र सरकार की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसे कर्मचारी 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होंगे, चाहे वे घर से काम कर रहे हों या कार्यालय से। 

 

Web Title: India Lockdown Ministry of Personnel Central personnel retiring end March not get service extension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे