गुड न्यूज: देश की पहली कोरोना वैक्सीन Covaxin 15 अगस्त को हो सकती है लॉन्च, इन दिन से शुरू हो रहा है ह्यूमन ट्रायल

By पल्लवी कुमारी | Published: July 3, 2020 10:48 AM2020-07-03T10:48:00+5:302020-07-03T10:53:41+5:30

भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 है। इसमें से 3,79,892 लोग ठीक हो चके हैं। देश में कोविड-19 से 18 हजार से अधीक लोगों की मौत हो गई है।

India launched coronavirus vaccine covaxin 15th august made by Bharat Biotech ICMR | गुड न्यूज: देश की पहली कोरोना वैक्सीन Covaxin 15 अगस्त को हो सकती है लॉन्च, इन दिन से शुरू हो रहा है ह्यूमन ट्रायल

कोरोना वायरस वैक्सीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighlightsCovaxin वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने (Bharat Biotech) तैयार किया है।आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक अगर वैक्सीम का ह्यूमन ट्रायल 7 जुलाई को शुरू किया गया तो 15 अगस्त को इसे पब्लिक में लॉन्च किया जा सकता है। 

नई दिल्ली: भारत (India) में तैयार की जा रही कोरोना वायरस (COVID-19) की वैक्सीन Covaxin को 15 अगस्त पर लॉन्च किया जा सकता है। यह वैक्सीन भारत बायोटेक (Bharat Biotech) बना रही है। भारत बायोटेक इस वैक्सीन Covaxin को 15 अगस्त को लॉन्च की तैयारियों में लगा हुआ है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने  भी भारत बायोटेक को वैक्सीन के लिए सभी कार्यवाही पूरा करने को कहा है। इस वैक्सीन को तैयार करने में भारत बायोटेक और ICMR की साझेदारी है।

सात जुलाई से शुरू होगा Covaxin वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल

Covaxin वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। सात जुलाई से कंपनी ह्यूमन ट्रायल करने वाली है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी को ह्यूमन ट्रायल करने की अनुमति मिली थी। आईसीएमआर (ICMR) ने अपनी विभागीय चिट्ठी में भारत बायोटेक को कहा है कि सात जुलाई से  इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक अगर वैक्सीम का ह्यूमन ट्रायल 7 जुलाई को शुरू किया गया तो 15 अगस्त को इसे पब्लिक में लॉन्च किया जा सकता है। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत बायोटेक ने जानकारी देते हुए कहा कि Covaxin वैक्सीन  को कंपनी आईसीएमआर (ICMR) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) के साथ मिलकर बना रही है। इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) की तरफ से अनुमति मिली है। 

पीएम मोदी ने कहा है-  कोविड-19 का टीकाकरण सस्ता, सभी को उपलब्ध होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 का टीका तैयार होने पर बड़ी आबादी के टीकाकरण के लिए भारत की तैयारियों की मंगलवार (30 जून) को समीक्षा की थी और जोर दिया कि टीकाकरण सस्ता और हर किसी के लिए उपलब्ध होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की विशाल और विविध आबादी के टीकाकरण से कई तरह के पहलू जुड़े होंगे।

इसमें चिकित्सा आपूर्ति कड़ी के प्रबंधन, जोखिम वाली आबादी को प्राथमिकता, प्रक्रिया में शामिल विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल तथा निजी क्षेत्र और नागरिक संस्थाओं की भूमिका शामिल है। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इतने बड़े स्तर पर टीकाकरण के लिए विस्तृत योजना शीघ्र तैयार की जानी चाहिए। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोना के भारत में 6 लाख 25 हजार 544 हो गए हैं और 18213 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के 6,25,544 मामले हो गए हैं। देश में कोविड-19 से 18213 लोगों की मौत हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में  20,903 नए मामले आए हैं, जो  एक दिन का सर्वाधिक मामला है। भारत में पिछले 24 घंटों में 379 मौतें हुई है। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 है जिसमें 2,27,439 सक्रिय मामले हैं। भारत में कोरोना से 3,79,892 लोग ठीक हो गए हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 2 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 92,97,749 है, जिसमें से 2,41,576 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया। 

English summary :
Bharat Biotech is preparing to launch this vaccine Covaxin on 15 August. The Indian Council of Medical Research (ICMR) has also asked Bharat Biotech to complete all action for the vaccine. India is a partnership of Biotech and ICMR in preparing this vaccine.


Web Title: India launched coronavirus vaccine covaxin 15th august made by Bharat Biotech ICMR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे