भारत के इस राज्य में सिलती है इजराइल पुलिस की वर्दी, जल्द मिल सकता है फिलीपींस से भी ठेका

By भाषा | Published: September 25, 2018 07:56 PM2018-09-25T19:56:49+5:302018-09-25T19:56:49+5:30

केरल के दर्जी पिछले तीन साल से इजराइली पुलिस को सालाना करीब एक लाख शर्ट की आपूर्ति करते हैं।

India Kerala tailors are making uniform for Israel police, can get work from Philippines | भारत के इस राज्य में सिलती है इजराइल पुलिस की वर्दी, जल्द मिल सकता है फिलीपींस से भी ठेका

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

तिरुवनंतपुरम, 25 सितंबर: केरल के एक दूरदराज के गांव में गाहे-बगाहे इजराइली पुलिसकर्मी दिखते हैं।

इसकी वजह है कि वर्दी में वह हल्के नीले रंग और पूरी बाजू वाली जो शर्ट पहनते हैं उसकी सिलाई कन्नूर में एक सिलाई केंद्र में होती है।

जिले वालियावेलिचम में औद्योगिक पार्क में मारयन अपेरल प्रालि. में सैकड़ों दर्जी काम करते हैं। वह पूरी तन्मयता से इजराइली पुलिस बल के लिए वर्दी तैयार करते हैं।

वह दोहरी जेब वाली शर्ट तो सिलते ही हैं, बल्कि उन शर्ट की बाजू पर उनके परंपरागत प्रतीक भी लगाते हैं।

स्थानीय दर्जी बीते करीब तीन वर्ष से इजराइली पुलिस को सालाना करीब एक लाख शर्ट की आपूर्ति करते हैं।

थोडुफुजा के कारोबारी थॉमस ऑलीक्कल की कंपनी को कुवैत के दमकल विभाग और राष्ट्रीय गार्ड की वर्दी की आपूर्ति का भी ठेका मिला है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यदि सबकुछ योजनानुसार चला तो मारयन अपेरल जल्द ही फिलीपींस की सेना के लिए भी वर्दी सिलना शुरू करेगी।

इजराइली पुलिस की वर्दी के लिए कपड़ा अमेरिका से मंगवाया जाता है।

Web Title: India Kerala tailors are making uniform for Israel police, can get work from Philippines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे