CM कमलनाथ ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव के लिये तैयार है भारत

By भाषा | Published: January 25, 2019 08:05 PM2019-01-25T20:05:55+5:302019-01-25T20:05:55+5:30

कमलनाथ ने सरकार में परिवर्तन से सुधारों की गति प्रभावित होने तथा आर्थिक वृद्धि के परिदृश्य पर असर पड़ने की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा, ‘‘यह भारत की उद्यमिता क्षमता है जिससे आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित होती है। यह सिर्फ सरकारी नीतियों के कारण नहीं होता है।’’ 

India is ready for change in upcoming Lok Sabha elections says madhya pradesh cm kamal nath | CM कमलनाथ ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव के लिये तैयार है भारत

CM कमलनाथ ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव के लिये तैयार है भारत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोजगार सृजन तथा किसानों की मदद के लिये निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि भारत आगामी आम चुनाव में बदलाव के लिये तैयार है। कमलनाथ ने यहां कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया को उत्तरप्रदेश का महासचिव बनाने से इस राज्य में कांग्रेस पार्टी को नयी ऊर्जा मिलेगी।

यह पूछे जाने पर कि विश्व आर्थिक मंच में वैश्विक प्रतिनिधियों को उन्होंने आसन्न चुनाव के बारे में क्या संदेश दिया, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें स्पष्ट तस्वीर दिखा दी।’’ उन्होंने कहा, मेरा संदेश यह भी था कि तमाम परिस्थितियों के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ सकती है और इस बात पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सत्ता में कौन है।

कमलनाथ ने सरकार में परिवर्तन से सुधारों की गति प्रभावित होने तथा आर्थिक वृद्धि के परिदृश्य पर असर पड़ने की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा, ‘‘यह भारत की उद्यमिता क्षमता है जिससे आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित होती है। यह सिर्फ सरकारी नीतियों के कारण नहीं होता है।’’ 

उन्होंने यह पूछे जाने पर कि आगामी चुनाव के बारे में उन्होंने कैसी स्पष्ट तस्वीर दिखायी है, कहा, ‘‘देश बदलाव चाह रहा है। यही मैं उन्हें कह रहा हूं।’’ 

कमलनाथ ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक से इतर पीटीआई -भाषा से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘देश बदलाव चाह रहा है और अगले कुछ महीनों में इसका स्वरूप पता चल जाएगा।’’ 

उन्होंने उत्तर प्रदेश के बारे में कहा, ‘‘प्रियंका गांधी पार्टी में नया जोश भरेंगी। हम उत्तर प्रदेश में पार्टी की कायापलट में सिंधिया के कौशल का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।’’ 

Web Title: India is ready for change in upcoming Lok Sabha elections says madhya pradesh cm kamal nath