देश में वैक्सीन उत्पादन का सिर्फ 57 फीसद ही पहुंच रहा लोगों तक, केंद्र ने कहा-जुलाई तक बढ़ेगा उत्पादन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2021 06:55 PM2021-05-24T18:55:14+5:302021-05-24T18:55:14+5:30

सरकार ने जो तथ्य कोर्ट को उपलब्ध कराए हैं उनके मुताबिक देश में वैक्सीन का प्रतिदिन उत्पादन 28.33 करोड़ का है, वहीं इसमें में सिर्फ 57 फीसद वैक्सीन ही लोगों तक पहुंच रही है।

india is producing 850 million vaccine doses in a month only 57 percent reaches the people | देश में वैक्सीन उत्पादन का सिर्फ 57 फीसद ही पहुंच रहा लोगों तक, केंद्र ने कहा-जुलाई तक बढ़ेगा उत्पादन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसरकार ने वैक्सीन नीति को लेकर कोर्ट में दिया हलफनामा प्रतिदिन देश में 12 से 13 लाख वैक्सीन पहुंचाई जा रही है, जबकि प्रतिदिन उत्पादन 28.33 करोड़ का हैजुलाई तक वैक्सीन के उत्पादन में होगा काफी इजाफा 

देश में हर महीने 8.5 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने सोमवार को केरल हाइकोर्ट में यह जानकारी दी है। साथ ही केंद्र ने बताया है कि प्रतिदिन देश में 12 से 13 लाख वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। सरकार ने यह जानकारी ऐसे वक्त पर दी है जब उसे वैक्सीन की कमी को लेकर भारी विरोध और आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने जो तथ्य कोर्ट को उपलब्ध कराए हैं उनके मुताबिक देश में वैक्सीन का प्रतिदिन उत्पादन 28.33 करोड़ का है, वहीं इसमें में सिर्फ 57 फीसद वैक्सीन ही लोगों तक पहुंच रही है। 

दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों को वैक्सीन की कमी के चलते कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़े हैं। ज्यादातर राज्य बाहर से वैक्सीन हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं। बावजूद इसके उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। 

केरल हाइकोर्ट ने लिया था स्वतः प्रेरित संज्ञान

केरल हाइकोर्ट ने राज्य में कोविड के हालात देखते हुए स्वतः संज्ञान लिया था। कोर्ट ने 20 मई को पिछली सुनवाई में केंद्र से राज्यों के लिए वैक्सीनेशन की समय सीमा निर्धारित करने के लिए कहा था। जिसके जवाब में केंद्र ने अपनी वैक्सीन नीति को लेकर कोर्ट में एक हलफनामा दिया है। जिसमें कोर्ट को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन वितरण का कोई तय लक्ष्य नहीं है। 

हर महीने 8.5 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन

इसी हलफनामे में केंद्र ने वैक्सीन उत्पादन के बारे में जानकारी दी है। केंद्र ने बताया है कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 6.5 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है। वहीं भारत बायोटेक प्रतिमाह कोवैक्सीन की 2 करोड़ खुराक बनाता है। 

जुलाई तक बढ़ेगा वैक्सीन का उत्पादन

केंद्र ने उम्मीद जताई है कि अगले दो महीने में वैक्सीन आपूर्ति की स्थिति बेहतर हो जाएगी। तीनों वैक्सीन निर्माताओं ने जुलाई से उत्पादन बढ़ाने की बात कही है। साथ ही केंद्र ने जानकारी दी कि सीरम इंस्टीट्यूट ने  वैक्सीन उत्पादन पांच करोड़ से बढ़ाकर साढ़े छह करोड़ कर दिया है।

साथ ही उसने उम्मीद जताई है कि इसमें जुलाई तक और बढ़ोतरी होगी। वहीं भारत बायोटेक ने वैक्सीन का उत्पादन 90 लाख से 2 करोड़ खुराक प्रतिमाह कर दिया है। जुलाई तक उसकी वैक्सीन का उत्पादन साढ़े पांच करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं अब भारत में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक भी उपलब्ध है। जुलाई तक स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन 1.2 करोड़ होने की उम्मीद है। फिलहाल इसका उत्पादन 30 लाख प्रतिमाह है। 

Web Title: india is producing 850 million vaccine doses in a month only 57 percent reaches the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे