'दो हफ्ते की महत्वपूर्ण अवधि में प्रवेश कर रहा है भारत', कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस पर जताई चिंता

By स्वाति सिंह | Published: April 6, 2020 10:31 AM2020-04-06T10:31:05+5:302020-04-06T10:31:05+5:30

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या भारत में 100 के पार हो गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 4067 तक पहुंच गए हैं।

'India is entering a critical period of two weeks', Congress leader P Chidambaram expresses concern over corona virus | 'दो हफ्ते की महत्वपूर्ण अवधि में प्रवेश कर रहा है भारत', कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस पर जताई चिंता

चिदंबरम ने कोरोना की व्यापक स्तर पर जांच की पैरवी की

Highlightsचिदंबरम ने कहा है कि भारत दो सप्ताह की महत्वपूर्ण अवधि में प्रवेश कर रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या भारत में 100 के पार हो गई है।

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने वरिष्ट नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत दो सप्ताह की महत्वपूर्ण अवधि में प्रवेश कर रहा है। चिदंबरम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'दुनिया के साथ-साथ  भारत भी दो सप्ताह की महत्वपूर्ण अवधि में प्रवेश कर रहा है। यह अच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं से बात की। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनमें से हर एक ने COVID-19 के प्रसार के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन किया है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'अगर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार द्वारा किए गए उपायों में कमियों को इंगित किया है, तो यह रचनात्मक आलोचना और सहयोग की भावना में था - 2 अप्रैल, 2020 के सीडब्ल्यूसी संकल्प में एक बिंदु पर प्रकाश डाला गया।

इससे पहले रविवार को चिदंबरम ने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की बड़े पैमाने पर जांच की जाए क्योंकि ऐसा करने से ही लॉकडाउन प्रभावी साबित होगा। उन्होंने ट्वीट किया, '' मैं तेजी से एंटीबॉडी टेस्ट कराने के लिए आईसीएमआर द्वारा सरकार को दी गयी सलाह का स्वागत करता हूं। कई चिकित्सकों के अनुसार यह सलाह लंबित थी।''

चिदंबरम ने कांग्रेस कार्य समिति के हालिया प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, '' सीडब्ल्यूसी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि सीमित स्तर पर जांच एक त्रुटिपूर्ण रणनीति है। महामारी विशेषज्ञों ने व्यापक और तेजी से जांच की मांग की है। आज से ही सरकार को तेजी से जांच शुरू कर देना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तभी प्रभावी होगा जब हम जांच, पड़ताल करेंगे, पृथक करेंगे और इलाज करेंगे। यह जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से मिला सबक है। 

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या भारत में 100 के पार हो गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा  है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले 4067 तक पहुंच गए हैं।

Web Title: 'India is entering a critical period of two weeks', Congress leader P Chidambaram expresses concern over corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे