भारत हवाई यात्रा को शुरू करने पर कर रहा है विचार, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन व जर्मनी से 'द्विपक्षीय समझौतों' पर हो रही है बात

By भाषा | Published: June 23, 2020 08:14 PM2020-06-23T20:14:15+5:302020-06-23T20:14:15+5:30

अमेरिका के परिवहन विभाग ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसकी बिना मंजूरी के भारत और अमेरिका के बीच 22 जुलाई से एअर इंडिया की चार्टर्ड उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

India is considering 'bilateral agreements' with the US, France, UK, Germany for air travel | भारत हवाई यात्रा को शुरू करने पर कर रहा है विचार, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन व जर्मनी से 'द्विपक्षीय समझौतों' पर हो रही है बात

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsनागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि हम मांग के मुताबिक, उड़ान बहाली पर चिंतन कर रहे हैं।भारत ने कहा कि ये सभी ऐसे गंतव्य हैं जहां यात्रा की मांग कम नहीं हुई है।

नयी दिल्ली: भारत अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन की बहाली के मद्देनजर प्रत्येक देश के विमानों को अनुमति देने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के साथ ''द्विपक्षीय समझौता'' करने पर विचार कर रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका के परिवहन विभाग ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसकी बिना मंजूरी के भारत और अमेरिका के बीच 22 जुलाई से एअर इंडिया की चार्टर्ड उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। भारत सरकार की ओर से दोनों देशों के बीच अमेरिकी विमानों के संचालन की अनुमति नहीं दिए जाने की जवाबी प्रतिक्रिया के तहत ये फैसला लिया गया, जिसके बाद मंत्रालय का यह बयान आया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा- उड़ान बहाली पर चिंतन कर रहे हैं

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, '' जैसा कि हम मांग के मुताबिक, उड़ान बहाली पर चिंतन कर रहे हैं, हम भारत-अमेरिका, भारत-फ्रांस, भारत-जर्मनी, भारत-ब्रिटेन के साथ व्यक्तिगत तौर पर द्विपक्षीय समझौता करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। ये सभी ऐसे गंतव्य हैं जहां यात्रा की मांग कम नहीं हुई है।

बातचीत के लिए अंतिम निर्णय जल्द ही लिए जाने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा कि कई देशों से विमान सेवाओं के संचालन की अनुमति दिए जाने के संबंध में निवेदन मिले हैं और इन पर विचार किया जा रहा है।  

Web Title: India is considering 'bilateral agreements' with the US, France, UK, Germany for air travel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे