भारत में कोविड-19 से प्रति लाख जनसंख्या पर हुई है 0.2 मौतें, प्रति लाख आबादी पर अमेरिका में 26.6 और ब्रिटेन में 52.1 मौतें

By सुमित राय | Published: May 19, 2020 07:32 PM2020-05-19T19:32:48+5:302020-05-19T19:32:48+5:30

भारत में अब तक कोरोना वायरस से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रति एक लाख आबादी पर मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं।

India has so far about 0.2 deaths per lakh population vis-a-vis approx, 4.1 deaths per lakh population | भारत में कोविड-19 से प्रति लाख जनसंख्या पर हुई है 0.2 मौतें, प्रति लाख आबादी पर अमेरिका में 26.6 और ब्रिटेन में 52.1 मौतें

भारत में कोरोना वायरस की वजह से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में 101139 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।भारत में कोरोना से प्रति लाख जनसंख्या पर मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं।दुनियाभर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 4.1 मृत्यु प्रति लाख है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमितों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो गई है, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर है कि यहां मौत का आंकड़ा बेहद कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से प्रति लाख जनसंख्या पर मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं, जो दुनियाभर के आंकड़ों से बेहद कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में अब तक प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं, जबकि दुनिया का आंकड़ा 4.1 मृत्यु प्रति लाख का है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति रिपोर्ट-119 के आंकड़ों के हवाले से मंत्रालय ने कहा कि दुनियाभर में मंगलवार तक कोविड-19 से मौत के 3,11,847 मामले आए हैं जो करीब 4.1 मृत्यु प्रति लाख आबादी हैं।

किन देशों में कितनी है प्रति लाख आबादी पर मृत्यु दर

मंत्रालय ने कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग मारे गये हैं, उनमें अमेरिका में 87,180 लोगों की मौत हो चुकी है यानी प्रति एक लाख आबादी पर यह दर 26.6 की है। ब्रिटेन में 34,636 लोगों की मौत हो चुकी है और इस लिहाज से संक्रमण से मृत्यु की दर करीब 52.1 लोग प्रति एक लाख है।

इटली में 31,908 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 52.8 मृत्यु प्रति लाख जनसंख्या, फ्रांस में मृत्यु के कुल 28,059 मामलों के साथ 41.9 मौत प्रति लाख, वहीं स्पेन में संक्रमण से 27,650 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 59.2 प्रति लाख है। जर्मनी, ईरान, कनाडा, नीदरलैंड और मेक्सिको में यह दर क्रमश: लगभग 9.6, 8.5, 15.4, 33.0 और 4.0 मौत प्रति लाख आबादी है। चीन में कोविड-19 के कारण अब तक 4,645 लोगों की मौत हुई है और वहां मौत की दर करीब 0.3 मृत्यु प्रति लाख आबादी है।

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 101139 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है और 39173 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भी 58802 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देश में अब तक की जा चुकी है 24 लाख से ज्यादा जांच

मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को देश में कोविड-19 के लिए रिकॉर्ड 1 लाख 08 हजार 233 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 24 लाख 25 हजार 742 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Web Title: India has so far about 0.2 deaths per lakh population vis-a-vis approx, 4.1 deaths per lakh population

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे