टैक्सपेयर्स चार्टर पेश करने वाले गिने चुने देशों में भारत शामिल, पीएम मोदी ने कहा- ये देश की विकास यात्रा में बड़ा कदम

By भाषा | Published: August 13, 2020 01:03 PM2020-08-13T13:03:48+5:302020-08-13T13:05:43+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘‘पारदशी कराधान- ईमानदार का सम्मान’ मंच के उद्घाटन के मौके पर करदाता चार्टर जारी करने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कर लेना और देना यह अधिकार भी है और दायित्व भी है।

India few selected countries presenting taxpayers chart, PM Modi says big step in development | टैक्सपेयर्स चार्टर पेश करने वाले गिने चुने देशों में भारत शामिल, पीएम मोदी ने कहा- ये देश की विकास यात्रा में बड़ा कदम

टैक्सपेयर्स चार्ट पेश करने वाले गुने चुने देशों मे भारत शामिल (फोटो-एएनआई)

Highlightsभारत करदाता चार्टर पेश करने वाले दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में हुआ शामिलकरदाता चार्टर में कर अधिकारी करदाता पर विश्वास करेंगे और किसी पर बिना वजह शक नहीं करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को करदाता चार्टर जारी करने की घोषणा करते हुए कहा कि भारत इस प्रकार का चार्टर अपनाने वाले दुनिया के कुछ गिने चुने देशों में आ गया है। उन्होंने कहा कि यह देश की विकास यात्रा में बहुत बड़ा कदम है इसमें करदाताओं और कर विभाग के कर्तव्यों और अधिकारों का संतुलन बिठाया गया।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘‘पारदशी कराधान- ईमानदार का सम्मान’ मंच के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा करते हुये कि 'इस चार्टर में करदाताओं के साथ उचित, विनम्र एवं तर्कसंगत व्यवहार का वचन दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कर व्यवस्था गुलामी के दौर की थी। आजादी के बाद यह विकसित हुई। इसमें यदाकदा सुधार किए गए पर इसका मूल चरित्र पहले जैसा बना रहा जिसमें करदाता और कर विभाग के बीच रिश्ता शक वाला था।

मोदी ने कहा कि कर लेना और देना यह अधिकार भी है और दायित्व भी है। करदाता राष्ट्र निर्माण में योगदान करता है, उसके कर से देश का विकास होता है। सरकार करदाताओं के लिए उसी पैसे से बुनियादी सुविधाएं विकसित करती है। करदाता चार्टर में कर अधिकारी करदाता पर विश्वास करेंगे और किसी पर बिना वजह शक नहीं करेंगे। जहां शक होगा वहां अपील की छूट होगी।

मोदी ने कहा कि अधिकार के साथ दायित्व जुड़ा होता है। कर देना और कर लेना दोनों ही जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह करदाता के पाई पाई का सदुपयोग करे। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कर प्रणाली को पारदर्शी और सरल बनाने के तमाम कदम उठाए है।

पिछले छह साल में रिटर्न भरने वालों की संख्या ढाई करोड़ बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने पर इस बात पर खेद जाताया कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में मात्र डेढ़ करोड़ लोग आयकर देते है। उन्होंने कहा कि यह संख्या बहुत कम है। इस पर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।

Web Title: India few selected countries presenting taxpayers chart, PM Modi says big step in development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे