Operation Sindhu: ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लाया गया वापस, श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 10:27 IST2025-06-24T10:26:16+5:302025-06-24T10:27:17+5:30
Operation Sindhu: ऑपरेशन सिंधु के तहत मशहद से निकाले गए 290 भारतीय नागरिक और एक श्रीलंकाई नागरिक कल शाम एक विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचे।

Operation Sindhu: ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लाया गया वापस, श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल
Operation Sindhu: ईरान और इजराइल में शत्रुता बढ़ने के बीच भारत ने सोमवार को ईरान से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला। इसके साथ भारत अब तक ईरान से 2003 भारतीयों को वापस ला चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई को मशहद से निकाला गया और वे सभी सोमवार को शाम सात बजकर 15 मिनट पर एक विशेष विमान से नयी दिल्ली पहुंचे।
भारत के निकासी अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इजराइल से जॉर्डन की राजधानी ले जाए गए कुल 161 भारतीय भी अम्मान से एक विशेष उड़ान से नयी दिल्ली पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिकों के आधी रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है।
𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐒𝐢𝐧𝐝𝐡𝐮 ||
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 23, 2025
290 Indian nationals & 1 Sri Lankan national were evacuated from Mashhad on a special flight that arrived in New Delhi at 1915 hrs on 23 June.
With this, 2003 Indian nationals have been brought back safely from Iran so far.@MEAIndia… pic.twitter.com/CovI6c9b9M
अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद फारस की खाड़ी के देश और इजरायल के बीच शत्रुता बढ़ गई है।
निकाले गए लोगों के नए जत्थे के साथ, भारत अब तक ईरान से 2003 भारतीयों को वापस ला चुका है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सोमवार को शाम 7.15 बजे नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से दो सौ नब्बे भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई को मशहद से निकाला गया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अब तक ईरान से 2003 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है।