Operation Sindhu: ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लाया गया वापस, श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 10:27 IST2025-06-24T10:26:16+5:302025-06-24T10:27:17+5:30

Operation Sindhu: ऑपरेशन सिंधु के तहत मशहद से निकाले गए 290 भारतीय नागरिक और एक श्रीलंकाई नागरिक कल शाम एक विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचे।

India evacuates 290 Indians and one Sri Lankan national from Iran under Operation Sindhu | Operation Sindhu: ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लाया गया वापस, श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल

Operation Sindhu: ईरान में फंसे 290 भारतीयों को लाया गया वापस, श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल

Operation Sindhu: ईरान और इजराइल में शत्रुता बढ़ने के बीच भारत ने सोमवार को ईरान से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला। इसके साथ भारत अब तक ईरान से 2003 भारतीयों को वापस ला चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई को मशहद से निकाला गया और वे सभी सोमवार को शाम सात बजकर 15 मिनट पर एक विशेष विमान से नयी दिल्ली पहुंचे।

भारत के निकासी अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इजराइल से जॉर्डन की राजधानी ले जाए गए कुल 161 भारतीय भी अम्मान से एक विशेष उड़ान से नयी दिल्ली पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिकों के आधी रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है।

अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद फारस की खाड़ी के देश और इजरायल के बीच शत्रुता बढ़ गई है।

निकाले गए लोगों के नए जत्थे के साथ, भारत अब तक ईरान से 2003 भारतीयों को वापस ला चुका है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सोमवार को शाम 7.15 बजे नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से दो सौ नब्बे भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई को मशहद से निकाला गया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अब तक ईरान से 2003 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा चुका है।

Web Title: India evacuates 290 Indians and one Sri Lankan national from Iran under Operation Sindhu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे