पाकिस्तान ने बॉर्डर पर भेजे एफ-16 लड़ाकू विमान, भारत के सुखोई-मिराज ने खदेड़ा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 2, 2019 08:27 AM2019-04-02T08:27:28+5:302019-04-02T08:27:28+5:30

India detects Pakistan F-16 jets near Punjab border | पाकिस्तान ने बॉर्डर पर भेजे एफ-16 लड़ाकू विमान, भारत के सुखोई-मिराज ने खदेड़ा

पाकिस्तान ने बॉर्डर पर भेजे एफ-16 लड़ाकू विमान, भारत के सुखोई-मिराज ने खदेड़ा

संघर्षविराम उल्लंघन की करतूतों पर भारत की ओर से दिए जा रहे करारे जवाबों और बालाकोट में भारतीय सेना की जबर्दस्त एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर पाकिस्तान ने रविवार रात फिर एक बार बड़ी साजिश रची थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने रविवार देर रात पंजाब से लगती सीमा पर एफ-16 लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा भेजा, जिसे भारतीय वायुसेना की टीम ने सुखोई और मिराज की मदद से खदेड़ दिया.

खबरों के मुताबिक, रात 3 बजे भारत के राडार ने पाकिस्तान के चार एफ-16 लड़ाकू विमानों और ड्रोन की गतिविधि होते देखी. पाकिस्तान के ये लड़ाकू विमान पंजाब में खेमकरण बॉर्डर के पास थे. भारत ने तत्काल कार्रवाई की और पाक के मंसूबों को धराशायी करने के लिए सुखोई-30 और मिराज लड़ाकू विमानों को भेजा.

भारत की इस कड़ी प्रतिक्रिया और आक्रामक तेवरों के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान उल्टे पांव अपनी सीमा में लौट गए. खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान सर्विलांस ड्रोन के साथ उड़ान भर रहे थे. इन विमानों का मकसद संवेदनशील इलाकों में भारतीय सेना की तैनाती का पता लगाना था. 

बता दें, सोमवार को ही पुंछ जिले के मनकोट और कृष्णा घाटी इलाकों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया। इस दौरान गोलीबारी में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल, दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। बताया गया कि पाकिस्तान ने मनकोट और कृष्णा घाटी इलाकों में सीजफायर का उल्लघंन किया। पुंछ के डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कमिश्नर राहुल यादव ने बताया कि इस गोलीबारी में पाकिस्तान की 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)  का एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा 5 जवान घायल हो गए।

Web Title: India detects Pakistan F-16 jets near Punjab border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे