भारत में कोरोना के 30256 नए मामले, 24 घंटे में 295 की मौत, एक्टिव केस में करीब 14 हजार की कमी

By विनीत कुमार | Published: September 20, 2021 10:38 AM2021-09-20T10:38:08+5:302021-09-20T10:47:55+5:30

Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौत केरल में हुई। यहां 152 लोगों की जान चली गई। वहीं, महाराष्ट्र में 49 लोगों की मौत हुई।

India Covid update 20 september reports 30256 cases and 295 deaths in last 24 hours | भारत में कोरोना के 30256 नए मामले, 24 घंटे में 295 की मौत, एक्टिव केस में करीब 14 हजार की कमी

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 30256 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटे में देश में 43,938 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे, रिकवरी रेट 97.72 हुआ।कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पिछले 24 घंटे में केरल से आए, साथ ही सबसे ज्यादा मौत भी हुई।कोरोना के नए मामलों में 88.86 प्रतिशत केस पांच राज्यों से हैं, केरल से अकेले 64 फीसदी नए केस।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 30,256 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 295 लोगों की मौत भी देश में कोरोना की वजह से इस अवधि में हो गई। नए आए मामले कल सुबह आए अपडेट के मुकाबले 1.7 प्रतिशत कम है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार 419 हो गए हैं।

इसमें 3 करोड़27 लाख 15 हजार 105 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 43,938 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे। ऐसे में देश में अब 3 लाख 18 हजार 181 एक्टिव केस रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 13,977 की कमी आई है।

कोरोना से 4.45 लाख से अधिक की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अभी तक कोरोना से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की मौत हो चुकी है। 

वहीं, वैक्सीन की कुल 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार 144 डोज दी गई है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही  37 लाख 78 हजार 296 डोज दी गई है। बहरहाल, भारत में अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गया है।

कोरोना के इन पांच राज्यों में सबसे अधिक केस

देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उसमें केरल शीर्ष पर बना हुआ है। केरल में सोमवार को कोरोना के 19653 केस मिले। वहीं 152 लोगों की मौत राज्य में कोरोना से हुई।

इसके अलावा महाराष्ट्र में 3413 केस, तमिलनाडु में 1697, आंध्र प्रदेश में 1337 और कर्नाटक में 783 नए मामले मिले। देश में मिले कुल नए कोरोना मामलों में 88.86 प्रतिशत केस इन्ही राज्यों से हैं। इसमें भी केरल से अकेले 64.96 प्रतिशत केस सामने आए।

मृतकों की बात करें तो महाराष्ट्र में 49 लोगों की मौत सोमवार को कोरोना से हुई। तमिलनाडु में 27, आंध्र प्रदेश में 9 और कर्नाटक में 16 लोगों की जान गई। पश्चिम बंगाल में भी 11 लोगों की और मौत कोरोना से सोमवार को हुई जबकि 635 नए केस सामने आए।

Web Title: India Covid update 20 september reports 30256 cases and 295 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे