भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 25404 नए मामले, 339 की मौत

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2021 09:44 AM2021-09-14T09:44:10+5:302021-09-14T09:56:25+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के 25404 नए मामले सोमवार को सामने आए। इसमें 15 हजार से अधिक मामले अकेले केरल से सामने आए। महाराष्ट्र में 9 फरवरी के बाद सबसे कम नए मामले मिले।

India covid update 14 september reports 25404 new cases and 339 deaths in 24 hours | भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 25404 नए मामले, 339 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25404 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 213 पहुंच गई है। देश में सामने आए कुल नए मामलों में 15058 केस अकेले केरल राज्य से आए।महाराष्ट्र में नौ फरवरी के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 25404 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 339 लोगों की मौत भी इस अवधि में देश में हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये आंकड़े मंगलवार सुबह जारी किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 213 पहुंच गई है। वहीं, देश में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 32 लाख 89 हजार 579 संक्रमित हुए हैं। इसमें 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार 159 लोग ठीक भी हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में ही 37 हजार 127 लोग महामारी से उबरे हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस घटकर 3 लाख 62 हजार 207 हो गए हैं। देश में सामने आए नए मामलों में 15058 केस सोमवार को अकेले केरल राज्य से आए। वहीं 99 और लोगों की मौत भी राज्य में कोरोना से हो गई। 


इन सबके बीच देश में कोरोना वैक्सीन की 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार 324 डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 78 लाख 66 हजार 960 डोज दी गई।

महाराष्ट्र में नौ फरवरी के बाद सबसे कम नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,740 ने मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 65,00,617 हो गई। इसके अलावा 27 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,38,169 तक पहुंच गई है। 

राज्य में नौ फरवरी के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं जबकि आठ मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम रोगियों की मौत हुई। नौ फरवरी को महाराष्ट्र में संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए थे जबकि आठ मार्च को 22 रोगियों की मौत हुई थी।

Web Title: India covid update 14 september reports 25404 new cases and 339 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे