कोरोना से 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन भारत में 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत, मिले 3.62 लाख नए केस

By विनीत कुमार | Published: May 13, 2021 09:45 AM2021-05-13T09:45:57+5:302021-05-13T10:10:01+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली है। वहीं, लगातार दूसरे दिन 4000 से ज्यादा की मौत इस महामारी से देश में हुई है।

India covid update 13 April reports 3,62,727 new cases and 4120 deaths in 24 hrs | कोरोना से 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन भारत में 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत, मिले 3.62 लाख नए केस

भारत में मिले कोरोना के 3.62 लाख नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से 24 घंटे में 4120 लोगों की और मौत हो गई है, कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 58 हजार के पारस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार 181 लोग ठीक भी हुए हैंकेरल में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, 43,529 नए मामले आए सामने, दिल्ली-यूपी में घटा संक्रमण

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 62 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4120 लोगों की और मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार के अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4205 लोगों की मौत दर्ज की गई थी जो सबसे अब तक सबसे ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 2 लाख 58 हजार 317 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार 181 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों कुल संख्या भी अब बढ़कर 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 हो गई है। देश में अभी भी हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख 10 हजार 525 है।

पिछले साल से अब तक देश में 2 करोड़ 37 लाख 3 हजाप 665 लोग कोरोना संक्रमिच हुए हैं। वहीं 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।


केरल में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल  

देश में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। उसमें शीर्ष पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में 46,781 नए मामले सामने आए हैं। वहीं केरल में 43,529 मामले, कर्नाटक में 39,998, तमिलनाडु में 30,355 और आंध्र प्रदेश में 21,452 मामले सामने आए हैं।

अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में 16384 केस आए हैं और 164 लोगों की मौत यहां पिछले 24 घंटे में हुई है। राजस्थान में अब तक कुल 6,158 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गुजरात में 102 और लोगों की जान चली गई है। गुजरात में 11,017 नए मामले सामने आए हैं।

बिहार में 9863 नए केस पिछले 24 घंटे में आए हैं और 74 लोगों की मौत हुई है। ऐसे ही झारखंड में 4365 नए केस सामने आए और 103 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हो गई। पश्चिम बंगाल में भी 20377 नए केस आए हैं और 135 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली और यूपी में घट रहे हैं मामले

दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 13,287 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण दर अब घटकर 17.03 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 20310 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

ऐसे ही उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। राज्य में 18125 नए केस मिले हैं जबकि 329 और लोगों की मौत हुई है। यूपी में अब तक कुल 16372 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Web Title: India covid update 13 April reports 3,62,727 new cases and 4120 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे