भारत में पिछले दो महीनों में कोरोना के सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 1.14 लाख मामले, 2677 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 6, 2021 09:34 AM2021-06-06T09:34:44+5:302021-06-06T10:19:15+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना वायरस मामलों में लगातार कमी आती जा रही है। पिछले 24 घंटे में ही 1.14 लाख केस सामने आए हैं। इससे पहल कल के अपडेट के अनुसार 1.20 लाख केस आए थे। एक्टिव केसों की संख्या भी 15 लाख से कम हो गई है।

India covid reports update 114460 new cases and 2677 deaths in last 24 hours | भारत में पिछले दो महीनों में कोरोना के सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 1.14 लाख मामले, 2677 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामने 15 लाख से कम हुएदेश में अब तक 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार 417 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीनदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 46 हजार 759 हो गई है

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 14 हजार 460 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2677 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में रविवार सुबह जानकारी दी गई है।

पिछले दो महीनों में देश में कोरोना के एक दिन में ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं, ये लगातार 13वां दिन भी है जब देश में दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 3 लाख 46 हजार 759 हो गई है। साथ ही कुल केसों की संख्या अब बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 हो गई है।

इस बीच पिछले 24 घंटे में 1 लाख 89 हजार 232 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 पहुंच गई है।

इसी के साथ एक्टिव केस भी घटकर अब 14 लाख 77 हजार 799 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार 417 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है।


इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ पिछले साल से अब तक कुल 36 करोड़ 47 लाख 46 हजार 522 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं।

तमिलनाडु से सबसे अधिक नए केस

भारत में सामने आए 1.14 लाख मामलों में 21410 केस अकेले तमिलनाडु से सामने आए हैं। वहीं केरल से 17328 मामले मिले हैं। कर्नाटक से 13800 और महाराष्ट्र से 13659 मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश से 10373 केस मिले हैं।

ये पांच राज्य हैं जहां से पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं। वहीं, मृतकों की बात करें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 741 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। वहीं तमिलनाडु में 443 लोगों की जान चली गई।

बताते चलें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट अब 93 फीसदी से ज्यादा है। कोरोना एक्टिव और कुल संक्रमितों के मामले में अभी दुनिया में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं, सबसे ज्यादा मौतों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। कोरोना से सबसे ज्यादा करीब 6 लाख से अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं। इसके बाद ब्राजील (साढ़े लाख से ज्यादा) और फिर भारत का नंबर आता है।

Web Title: India covid reports update 114460 new cases and 2677 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे