घटते-घटते फिर बढ़े कोरोना के मामले, भारत में 24 घंटे में 42015 नए केस, 3998 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 21, 2021 09:52 AM2021-07-21T09:52:01+5:302021-07-21T10:07:44+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। वहीं, मृतकों की संख्या में भी बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। दैनिक संक्रमण दर लगातार 30वें दिन तीन प्रतिशत से कम है।

India covid 19 new cases update reports 42,015 cases and 3998 death in 24 hrs | घटते-घटते फिर बढ़े कोरोना के मामले, भारत में 24 घंटे में 42015 नए केस, 3998 लोगों की मौत

भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भारत में बढ़कर 4 लाख 18 हजार 480 हुईएक्टिव केस में मामूली वृद्धि, दैनिक संक्रमण दर लगातार 30वें दिन तीन प्रतिशत से कममहाराष्ट्र में मृतकों की संख्या में संशोधन के बाद अचानक फिर आया मौतों की संख्या में बड़ा उछाल

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर उछाल सामने आया है। पिछले 24 घंटे में देश में 42015 नए केस सामने आए हैं। ये आंकड़ा कल सुबह आए अपडेट के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, मरने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3998 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 18 हजार 480 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 36 हजार 977 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इस तरह एक बार फिर नए संक्रमण के मामले ठीक होने वालों के मुकाबले कम हुए हैं। 

कोरोना: एक्टिव केस में मामूली वृद्धि

एक्टिव केस में भी वृद्धि हुई है और ये बढ़कर 4 लाख 7 हजार 170 पहुंच गया है। इससे पहले कल एक्टिव केस 4 लाख 6 हजार 130 पहुंच गए थे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल के अब तक देश में कुल 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार 687 बीमारी से अभी तक ठीक हो चुके हैं।

वहीं, देश में कुल 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर अभी 2.27 प्रतिशत है। ये लगातार 30वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर देश में तीन प्रतिशत से कम है।

महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या में संशोधन

देश में पिछले 24 घंटे में 3998 लोगों की मौत महाराष्ट्र द्वारा राज्य में मृतकों की संख्या में बदलाव के बाद दर्ज की गई है। दरअसल महाराष्ट्र ने मृतकों की संख्या में संसोधन करते हुए 3509 और नाम जोड़े हैं। इसके अलावा देश भर के अन्य राज्यों से 489 मौतों पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई।

इस बीच देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.36 प्रतिशत हो गया है। साथ ही पिछले 24 घंटे में 34 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज देश भर में दी गई। इस बीच आईसीएमआर का सीरो सर्वे भी सामने आया है जिसके अनुसार देश में 67.6 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी तैयार हो चुकी है। इसके मायने ये हुए 40 करोड़ लोग अभी भी संक्रमण के खतरे में हैं।

Web Title: India covid 19 new cases update reports 42,015 cases and 3998 death in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे