Corona Update: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 425 की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 6, 2020 09:30 AM2020-07-06T09:30:17+5:302020-07-06T09:39:45+5:30

Corona Update:भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले अब 7 लाख के करीब पहुंच गए हैं। अच्छी बात ये है कि इसमें 4 लाख से ज्यादा लोग अभी ठीक भी हुए हैं।

India Coronavirus update spike of 24,248 new covid-19 case and 425 deaths in last 24 hours | Corona Update: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 425 की मौत

भारत में कोरोना से अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत (फाइल फोटो)

HighlightsCorona Update: भारत में कोरोना से अब तक 19693 लोगों की जा चुकी है जानसंक्रमण के देश में अब तक 6 लाख 97 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, 4 लाख से ज्यादा हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 24, 248 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 697413 जा पहुंची है। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना से 24 हजार से ज्यादा नए मामले देश में सामने आए हैं। साथ ही देश में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 425 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। 

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 19693 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 253287 है। वहीं, 424432 लोग इस महामारी से ठीक/डिस्चार्च भी हुए हैं। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि 5 जुलाई तक देश में 99,69,662 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी रविवार को 1,80,596 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,850 नए मामले सामने आए थे।


बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां रविवार को कोरोना के 6,555 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गया। वहीं, 151 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,822 हो गई। राज्य में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 7,074 नए मामले सामने आए थे। 

दिल्ली में रैपिड एंटीजन जांच अनिवार्य

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में सरकार ने रविवार को सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देश दिया कि वे फ्लू जैसे लक्षणों और श्वसन संबंधी बीमारियों वाले सभी मरीजों और केन्द्र पर आने वाले हाई रिस्क वाले सभी लोगों की अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन जांच करें। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये निर्देश जारी किए गए।

गौरतलब है कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अब 3067 हो गई है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,444 हो गये हैं।

English summary :
In Last 24 hours, new 24, 248 new cases of Coronavirus found in India. With this, the total number of people infected with Corona has so far reached upto 697413. This is the second consecutive day when more than 24 thousand new cases have found in the country


Web Title: India Coronavirus update spike of 24,248 new covid-19 case and 425 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे