भारत में कोरोना से पहली बार एक दिन में 3780 लोगों की हुई मौत, 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले

By विनीत कुमार | Published: May 5, 2021 10:02 AM2021-05-05T10:02:17+5:302021-05-05T11:26:18+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। वहीं, 16 करोड़ से ज्यादा लोगों को अभी तक वैक्सीन लगाई गई है।

India Coronavirus update highest 3780 people dies while 3,82,315 new cases reports | भारत में कोरोना से पहली बार एक दिन में 3780 लोगों की हुई मौत, 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले

भारत में कोरोना से पहली बार एक दिन में 3780 लोगों की हुई मौत, 24 घंटे में 3.82 लाख नए मामले

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 82 हजार 315 नए मामले आए सामने, तीन दिन की कमी के बाद उछालदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2 लाख 26 हजार 188 हो गई हैदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 लाख 87 हजार 229 है, 16 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी है वैक्सीन

लगातार तीन दिनों तक कमी के बाद भारत में एक बार फिर नए कोरोना केसों में उछाल दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 82 हजार 315 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में एक दिन में सर्वाधिक 3780 लोगों की मौत भी हुई है।

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में बढ़कर 2 लाख 26 हजार 188 हो गई है। वहीं अब तक 16 करोड़ 4 लाख 94 हजार 188 लोगों को देश में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले साल से अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देश में बढ़कर 2 करोड़ 6 लाख 65 हजार 148 हो गई है। 

वहीं पिछले 24 घंटे में 3 लाख 38 हजार 439 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1 करोड़ 69 लाख 51 हजार 731 हो गई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 लाख 87 हजार 229 है।


महाराष्ट्र में मंगलवार को सबसे अधिक 51,880 नए मामले सामने आए और 891 लोगों की मौत हो गई। कुल संक्रमितों के मामले में इसके बाद केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली का स्थान है।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ही तीन लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। राज्य में ताजा अपडेट के अनुसार 44631 नए मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख तक पहुंच गई है।

ऐसे ही केरल में मंगलवार को 37190 नए मामले सामने आए और 57 मरीजों की मौत हो गई। असम में 41 और मरीजों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 352 मरीजों की मौत हो गई और 25,858 नये संक्रमित पाये गये। बताते चलें कि अमेरिका के बाद भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

Web Title: India Coronavirus update highest 3780 people dies while 3,82,315 new cases reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे