Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में करीब 50 हजार नए मामले

By विनीत कुमार | Published: July 27, 2020 09:19 AM2020-07-27T09:19:01+5:302020-07-27T09:25:56+5:30

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 14 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में ही करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं। रविवार को पूरे देश में पांच लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हुए।

India Coronavirus Update Covid tally cross 14 Lakhs spike of 49,931 cases in 24 hours | Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में करीब 50 हजार नए मामले

भारत में कोरोना के कुल मामले 14 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों लोगों की संख्या 14 लाख के पार हुईपिछले 24 घंटे में 700 से ज्यादा की मौत, अब तक 32771 लोगों की जान भारत में कोरोना से गई है

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 49,931 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 708 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से कुल 32771 लोगों की जान जा चुकी है। देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,35,453 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज 4,85,114 हैं। वहीं, 9,17,568 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि 26 जुलाई तक देश में 1,68,06,803 सैंपल के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इसमें कल यानी रविवार को ही 5,15,472 टेस्ट हुए।


महाराष्ट्र में 9 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9,431 नये मामले सामने आए। राज्य में इसके साथ ही संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गये। साथ ही राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया। 

महाराष्ट्र में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 2,13,238 तक पहुंच गई है जबकि 1,48,601 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 18,86,296 लोगों की जांच की गई है। 

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना के 1,075 नये मामले सामने आए। साथ ही कुल 3827 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,606 हो गई है। राजधानी में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 87.95 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

Coronavirus: बिहार, तमिलनाडु समेत दूसरे राज्यों का हाल 

अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचने वाला है। यहां अब तक 96298 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव मरीज 48956 हैं जबकि 1041 की जान गई है। असम में 32228 और बिहार में अब तक 39176 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं।

बिहार में 13117 एक्टिव मरीज हैं जबकि 244 की मौत हुई है। वहीं, असम में एक्टिव मरीज 8190 हैं। यहां अब तक 79 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में कोरोना के कुल 96141 मामले अभी सामने आए हैं। इसमें 1878 की जान चली गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 58425 है।

तमिलनाडु भी कोरोना से बुरी तरह प्रभानित है। यहां अब तक 213723 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 53703 एक्टिव मरीज हैं जबकि 3494 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में 66988 मामले सामने आए हैं। इसमें 1426 की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 23921 है।

English summary :
Total number of corona infects in India has crossed 1.4 million. According to an update released by the Health Ministry on Monday morning, 49,931 new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours, while 708 people have also died in the same period. With this, a total of 32771 people have died from Corona so far in the country.


Web Title: India Coronavirus Update Covid tally cross 14 Lakhs spike of 49,931 cases in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे