Corona Update India: भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 42 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 933 की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 8, 2020 09:52 AM2020-08-08T09:52:52+5:302020-08-08T10:06:04+5:30

Corona India Update: भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14 लाख के पार हो गई है। हालांकि, इस बीच लगातार दूसरे दिन देश में 60 हजार से अधिक नए मामले भी सामने आए।

India Coronavirus Update 61,537 new cases and 933 deaths in last 24 hours | Corona Update India: भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 42 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 933 की मौत

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 60 हजार से अधिक मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 61,537 नए मामले सामने आए हैंपिछले 24 घंटे में ही भारत में कोरोना से 900 से ज्यादा लोगों की मौत, अब तक 14 लाख से अधिक हुए ठीक

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 933 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 42 हजार के भी पार हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61,537 नए मामले भी सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब 60 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं। साथ ही ये लगातार 10वां दिन भी है जब कोरोना के 50 हजार से अधिक नए मामले भारत में मिले हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट में कहा गया कि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 20,88,612 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज  6,19,088 हैं। वहीं 14 लाख से ज्याद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,27,006 हो गई है। इसी के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है।


देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा।

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक (7 अगस्त) कोरोना के 2,33,87,171 टेस्ट हो चुके हैं। इसमें कल यानी शुक्रवार को ही 5,98,778 टेस्ट किए गए।

Coronavirus: महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों का हाल

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 10,483 नए मामले सामने आए। साथ ही और 300 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ महामारी से राज्य में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 17,092 हो गई है। संक्रमण के कुल मामले अब पांच लाख के करीब (4,90,262) पहुंच गए हैं।

वहीं, राजस्थान में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 50157 हो गई है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 767 हो गई। कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,670 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 1,64,924 हो गई। राज्य में मृतक संख्या 2,998 तक पहुंच गई है।

दूसरी ओर बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 70 हजार के पार हो गई है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 400 हो गया है। राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 71,794 पहुंच गया है। इसमें अब तक 46,265 मरीज ठीक हो चुके हैं।

English summary :
Coronavirus Infection in India has crossed 1.4 million. However, in the meantime, more than 60 thousand new cases were also reported in the country for the second consecutive day.


Web Title: India Coronavirus Update 61,537 new cases and 933 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे