भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार से अधिक नए मामले, 1619 लोगों की एक दिन में मौत

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2021 10:00 AM2021-04-19T10:00:08+5:302021-04-19T16:11:19+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 2 लाख 73 हजार से अधिक नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। ये लगातार पांचवां दिन है जब 2 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं।

India Coronavirus update 19 April as 2,73,810 new cases and 1,619 fatalities says health ministry | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार से अधिक नए मामले, 1619 लोगों की एक दिन में मौत

भारत में कोरोना का कहर, 1600 से अधिक लोगों की 24 घंटे में मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई हैस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब तक देश में वैक्सीन लगाई गई हैकोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 1 लाख 78 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 1600 से ज्यादा मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2 लाख 73 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1619 लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है। ये लगातार पांचवां दिन है जब देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक केस एक दिन में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1 लाख 78 हजार 769 हो गई है। वहीं अब तक कुल 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 

इस बीच देश में एक्टिव मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 19 लाख 29 हजार 329 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। 

महाराष्ट्र-दिल्ली समेत बिहार और यूपी में भी कोरोना से बुरा हाल

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र समेत दिल्ली और यूपी से भी रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए। 

वहीं 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गयी। ऐसे ही दिल्ली में पहली बार 25,462 नए मामले सामने आए। 

साथ ही 161 और मरीजों के मौत की भी सूचना है। दिल्ली में अब तक 12,121 लोगों की मौत हो गई है। यूपी में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। यूपी में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 1,91,457 है।

दूसरी ओर बिहार में कोरोना से 27 और व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब तक  1749 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। साथ ही 8690 नए मामले भी सामने आए। राज्य में अब तक 324117 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 44700 है।

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: India Coronavirus update 19 April as 2,73,810 new cases and 1,619 fatalities says health ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे