Coronavirus: भारत में तीसरे दिन कोरोना से 4 हजार मरीजों की मौत, संक्रमण के नए मामलों में आई कमी

By विनीत कुमार | Published: May 14, 2021 09:43 AM2021-05-14T09:43:58+5:302021-05-14T10:19:07+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रम के नए मामलों में कमी नजर आ रही है। हालांकि, मौत की संख्या में तेजी से वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में और 4 हजार मरीजों की जान इस महामारी ने ले ली।

India Coronavirus update 14 May 3.43 lakh new cases and 4,000 deaths in last 24 hours | Coronavirus: भारत में तीसरे दिन कोरोना से 4 हजार मरीजों की मौत, संक्रमण के नए मामलों में आई कमी

भारत में 24 घंटे में 400 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 3.43 लाख नए मामले मिले हैंदेश में लगातार तीसरा दिन जब 4 हजार या उससे अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई हैकोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 2 लाख 62 हजार 317 हो गई है

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3 लाख 43 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4000 लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना से 4 हजार या उससे अधिक लोगों की मौत हुई है।

राहत की बात ये है कि कोरोना के नए मामलों में कमी नजर आ रही है। इन सबके बीच देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख 62 हजार 317 हो गई है जबकि एक्टिव केस 37 लाख 4 हजार 893 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3 लाख 44 हजार 776 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार भारत में पिछले साल से अब तक कुल 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 2 करोड़ 79 हजार 599 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 लोगों को कोरोना की वैक्सीन देश में लगाई जा चुकी है।

कोरोना: पांच राज्यों से सबसे अधिक मामले

देश में जिन पांच राज्यों से पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, उसमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। यहां से पिछले 24 घंटे में 42,582 मामले सामने आए हैं। वहीं, 850 लोगों की और मौत हो गई।

महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,857 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसके अलावा केरल से 39,955 नए केस सामने आए जबकि 97 लोगों की मौत हुई। केरल में अभी तक 6,150 मरीजों की जान कोरोना से गई है।

कर्नाटक से 35 हजार 297 मामले, तमिलनाडु से 30 हजार 621 और आंध्र प्रदेश से 22 हजार 399 नए केस सामने आए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 344 लोगों की और मौत भी हो गई। राज्य में अभी तक 20,712 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 297 और आंध्र प्रदेश में 89 लोगों की मौत कोरोना से गुरुवार को हुई। 

Web Title: India Coronavirus update 14 May 3.43 lakh new cases and 4,000 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे