भारत में कोरोना के कहर से मामूली राहत, 24 घंटे में 3.66 लाख नए मामले, 3754 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Published: May 10, 2021 10:03 AM2021-05-10T10:03:54+5:302021-05-10T10:45:00+5:30

Coronavkirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। मृतकों की संख्या में भी पिछले 24 घंटे में कमी नजर आई है। वैसे, भारत में अब तक कोरोना से 2 लाख 46 हजार 116 लोगों की मौत हो चुकी है।

India Coronavirus update 10 May 3,66,161 new cases and 3,754 deaths in 24 hours | भारत में कोरोना के कहर से मामूली राहत, 24 घंटे में 3.66 लाख नए मामले, 3754 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के 3.66 लाख नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में चार दिन बाद कमी आई नजरस्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में ही 3 लाख 53 हजार 818 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैंवहीं, एक्टिव केस 37 लाख 45 हजार 237 हैं, अब तक 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी है वैक्सीन

भारत में लगातार चार दिनों के बाद आखिरकार कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 66 हजार 161 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 3754 मरीजों की मौत भी हुई है।

इससे पहले पिछले चार दिनों से चार लाख से अधिक नए मामले एक दिन में सामने आ रहे थे। इससे पहले 5 मई से रोजाना संक्रमण के चार लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे थे। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 46 हजार 116 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 37 लाख 45 हजार 237 हैं।

पिछले 24 घंटे में ही 3 लाख 53 हजार 818 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसी के महामारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या अब बढ़कर 1 करोड़ 86 लाख 71 हजार 222 हो गई है। वहीं, पिछले साल से अब तक देश में कुल 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही बताया है कि देश में अब तक 17 करोड़ 1 लाख 76 हजार 603 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। 


महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है। राज्य में रविवार को ही 48,401 नए मामले सामने आए और 572 लोगों की मौत कोरोना से हुई।

इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से 75,849 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस साल 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि कर्नाटक की स्थिति चिंता पैदा करने वाली है। राज्य में रविवार को कोरोना के  47,930 नए मामले सामने आए। वहीं, महामारी से 490 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है। 

दूसरी ओर दिल्ली में आखिरी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 273 लोगों की मौत हुई, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। साथ ही 13,336 नए मामले भी सामने आए। दिल्ली में 12 अप्रैल के बाद एक दिन में ये सबसे कम हैं।

Web Title: India Coronavirus update 10 May 3,66,161 new cases and 3,754 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे