भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ी कमी, 24 घंटे में 1 लाख 636 नए केस, 2427 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 7, 2021 09:24 AM2021-06-07T09:24:01+5:302021-06-07T09:42:20+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कल के मुकाबले 12 प्रतिशत की कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख से कुछ अधिक मामले सामने आए हैं।

India Coronavirus latest update 100636 new cases and 2427 death in 24 hrs | भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ी कमी, 24 घंटे में 1 लाख 636 नए केस, 2427 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ी कमी (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 74 हजार 399 मरीज हुए डिस्चार्जकोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 लाख 1 हजार 609 हुईआईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में 15 लाख 87 हजार 589 कोरोना टेस्ट भी किए गए

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 636 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2427 लोगों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी सोमवार सुबह दी गई है। भारत में इससे पहले रविवार सुबह के अपडेट के अनुसार करीब 1.20 मामले 24 घंटे में सामने आए थे। ऐसे में नए मामलों में कल के मुकाबले 12 प्रतिशत की कमी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 49 हजार 186 हो गई है। वहीं अच्छी बात ये है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 लाख 1 हजार 609 रह गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 74 हजार 399 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इसी के साथ पिछले साल से अब तक कुल 2 करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा ताजा अपडेट के बाद बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार 975 पहुंच गया है।

इन सबके बीच देश में अब तक 23 करोड़ 27 लाख 86 हजार 482 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा चुका है।


वहीं, इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि अभी तक देश में कुल 36 करोड़ 63 लाख 34 हजार 111 सैंपल की जांच की गई है। इसमें 15 लाख 87 हजार 589 जांच रविवार को किए गए।

कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसदी के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 93.94 प्रतिशत हो गया है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 6.34 प्रतिशत है। ये लगातार 14वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर देश में 10 प्रतिशत से कम है।

इस बीच जिन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस सामने आए हैं उसमें तमिलनाडु शीर्ष पर है। तमिलनाडु से 20421 नए मामले मिले हैं। वहीं केरल से 14672, महाराष्ट्र से 12557, कर्नाटक से 12209 और आंध्र प्रदेश से 8976 कोरोना के नए मामले मिले हैं। देश में नए मिले कोरोना केसों में से 68.4 प्रतिशत इन्हीं पांच राज्यों से हैं।

बताते चलें कि कोरोना के कम होते मामलों के बीच आज से दिल्ली समेत महाराष्ट्र और यूपी में कोरोना कर्फ्यू और ल़ॉकडाउन में ढील दी गई है। यूपी में चार जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। ऐसे ही देश की राजधानी दिलली में 50% क्षमता के साथ मेट्रो सहित ऑड ईवन के आधार पर बाजार खोलने की इजाजत दी गई है।

Web Title: India Coronavirus latest update 100636 new cases and 2427 death in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे