Corona Update: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 89 हजार नए मामले

By विनीत कुमार | Published: September 9, 2020 10:27 AM2020-09-09T10:27:12+5:302020-09-09T10:34:46+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 89,706 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंंगलवार सुबह आए अपडेट में 80 हजार से कम नए केस आए थे।

India Corona update case crosses 43 lakh mark 89706 new cases in 24 hrs | Corona Update: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 89 हजार नए मामले

भारत में कोरोना से अब तक करीब 74 हजार लोगों की मौत

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 74 हजार के करीब पहुंच गया है, पिछले 24 घंटे में 1100 से अधिक मौतेंपिछले 24 घंटे में 89 हजार से अधिक नए मामले भी सामने आए हैं, सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब 43 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 89,706 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1115 लोगों की मौत भी कोरोना से इस अवधि में हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 73,890 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,129 हो गई है। इसमें एक्टिव केस हालांकि 8,97,394 हैं। वहीं, 33,98,845 लोगों इस महामारी से अब तक ठीक भी हुए हैं। 

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि देश में अब तक 5,18,04,677 सैंपल की जांच की गई है। ये आंकड़े 8 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी मंगलवार को ही कोरोना के लिए 11,54,549 सैंपल की जांच की गई।


देश में अभी कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.69 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मंगलवार को 20,131 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9,43,772 हो गई है। वहीं, और 380 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 27,407 हो गई है। राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,43,446 है। 

मुंबई में संक्रमण के 1,346 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,756 हो गई है। शहर में 42 रोगियों की मौत के साथ शहर में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 7942 हो चुकी है। राज्य में अब तक 47,89,682 जांच की जा चुकी हैं। 

English summary :
Corona Update India Todays Latest Update: cases in India have now crossed 43 million. In the last 24 hours, there have been 89,706 new cases of infection in the country. At the same time, 1115 people have also died in this period from Corona. The death toll in the country from Corona has now risen to 73,890.


Web Title: India Corona update case crosses 43 lakh mark 89706 new cases in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे