भारत में 72 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 70421 मामले, 3921 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 14, 2021 09:33 AM2021-06-14T09:33:43+5:302021-06-14T10:12:32+5:30

Coronavirus Update India: भारत में कोविड 19 के मामलों में लगातार तेजी से कमी जारी है। हालांकि, मौतों के आंकड़ों में कमी नजर नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3921 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

India corona reports 70,421 new cases lowest in 72 days and 3921 deaths | भारत में 72 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 70421 मामले, 3921 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 70421 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु से सबसे अधिक 14016 केस मिले हैंदेश में 3921 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या अब 3 लाख 74 हजार 305 हो गई हैएक्टिव केस देश में अब घटकर 10 लाख से कम, 24 घंटे में ही 1 लाख 19 हजार 501 लोग हुए डिस्चार्ज

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 70 हजार 421 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 72 दिनों में कोविड के ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं 3921 लोगों की मौत भी इस अवधि में देश में दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी सोमवार सुबह दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख 74 हजार 305 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस देश में अब घटकर 10 लाख से कम हो गए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार देश में फिलहाल 9 लाख 73 हजार 158 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटे में ही 1 लाख 19 हजार 501 लोगो डिस्चार्ज भी हुए हैं। इससे कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या देश में अब बढ़कर 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 पहुंच गई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गई है।

इन सबके बीच 25 करोड़ 48 लाख 49 हजार 301 लोगों को कोरोना का टीका देश में लगाया जा चुका है। आईसीएमआर के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,92,152 सैंपल टेस्ट किए गए। इस तरह अब तक कुल 37,96,24,626 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


इन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस

भारत में जिन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक नए केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उसमें तमिलनाडु सबसे ऊपर है। तमिलनाडु में 14016 केस मिले हैं। 

वहीं केरल में 11584 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 10442, कर्नाटर में 7810 और आंध्र प्रदेश में 6770 मामले मिले हैं। देश में मिले कुल नए कोरोना मामलों में 71.88 प्रतिशत केस इन्हीं राज्यों से हैं। इसमें अकेले तमिलनाडु से 19.9 प्रतिशक केस हैं।

राहत की बात ये है कि दैनिक संक्रमण दर 4.72% है। भारत में संक्रमण दर लगातार 21 दिनों से 10% से कम पर बना हुआ है। रिकवरी रेट बढ़कर 95.43% हो गया है।

Web Title: India corona reports 70,421 new cases lowest in 72 days and 3921 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे