इंडिया गठबंधन का संसद सत्र से पहले प्रदर्शन, स्वास्थ्य समेत जीवन बीमा पर GST वापस लेने की मांग की

By आकाश चौरसिया | Published: August 6, 2024 12:03 PM2024-08-06T12:03:55+5:302024-08-06T12:29:47+5:30

Parliament Session: संसद सत्र से पहले गेट पर कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया अलायंस ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, उनकी मांग ये रही कि स्वास्थ्य बीमा और जीवन पर लगने वाले जीएसटी को वापस लिया जाए। दूसरी तरफ इस क्षेत्र से मिले टैक्स के बारे में सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी थी।

India Coalition protest before Parliament session demanding withdrawal of GST on life insurance including health | इंडिया गठबंधन का संसद सत्र से पहले प्रदर्शन, स्वास्थ्य समेत जीवन बीमा पर GST वापस लेने की मांग की

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Parliament Session: संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले आज कांग्रेस समेत विपक्ष यानी 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के नेताओं ने स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर लगने वाले जीएसटी को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के सभी सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहें।

इस बीच संसद में सरकार ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में लगने वाले टैक्स से सरकार को 21,256 करोड़ रुपए मिले हैं, जिसमें 2023-24 के दौरान 8,263 रुपए सरकार के खाते में आए हैं। संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 24 तक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से जीएसटी संग्रह 21,000 करोड़ रुपए से अधिक था, जबकि स्वास्थ्य पुनर्बीमा प्रीमियम से लगभग 1500 करोड़ रुपए था।

मेडिकल इंश्योरेंस पर 18% GST
साल 2017 से नई कर व्यवस्था लागू होने के बाद मेडिकल इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लग रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में जवाब देते हुए कहा कि जीएसटी दरें और छूट जीएसटी परिषद की सिफारिशों पर निर्धारित की जाती हैं, जो एक संवैधानिक निकाय है, जिसमें केंद्र और राज्यों/केंद्रशासित राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज के गरीब वर्गों और दिव्यांगों के लिए कुछ बीमा योजनाएं, जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, जन आरोग्य बीमा पॉलिसी और निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना को जीएसटी से छूट दी गई है। 

Web Title: India Coalition protest before Parliament session demanding withdrawal of GST on life insurance including health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे