India-China Standoff: राहुल गांधी के हमले के बाद चीनी अतिक्रमण से जुड़े दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय ने वेबसाइट से हटाया

By स्वाति सिंह | Published: August 6, 2020 06:26 PM2020-08-06T18:26:10+5:302020-08-06T21:03:40+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के उस दस्तावेज के हवाले से मोदी सरकार पर सवाल उठाए है कि प्रधानमंत्री आखिर झूठ क्यों बोल रहे हैं। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही रक्षा मंत्रालय ने उस दस्तावेज को वेबसाइट से हटा लिया गया है। 

India-China Standoff: Defense Ministry removes documents related to Chinese encroachment after Rahul Gandhi's attack from website | India-China Standoff: राहुल गांधी के हमले के बाद चीनी अतिक्रमण से जुड़े दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय ने वेबसाइट से हटाया

रक्षा मंत्रालय ने उस दस्तावेज को वेबसाइट से हटा लिया गया है। 

Highlightsरक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक दस्तावेज अपलोड किया था। राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के उस दस्तावेज के हवाले से मोदी सरकार पर सवाल उठाए है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को सरकार से सवाल किया कि रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन की ‘घुसपैठ’ का उल्लेख करने वाली रिपोर्ट अपनी वेबसाइट से क्यों हटाई है। दूसरी तरफ, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वेबसाइट से दस्तावेज हटाने से तथ्य नहीं बदलने वाले हैं। दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड उस दस्तावेज को बृहस्पतिवार को हटा लिया जिस पर आधारित एक खबर अखबार में प्रकाशित हुई। 

खबर के मुताबिक, जून महीने की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सैनिकों की ‘एकतरफा आक्रामकता’ से पैदा हुए हालात संवेदनशील बने हुए हैं तथा यह गतिरोध लंबा चल सकता है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘चीन के खिलाफ खड़े होना तो छोड़िए, भारत के प्रधानमंत्री में उसका नाम लेने में भी साहस की कमी दिखी। वेबसाइट से दस्तावेज हटाने से तथ्य नहीं बदलने वाले हैं।"

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड हुए दस्तावेज

मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड हुए दस्तावेज में पहली बार आधिकारिक तौर पर चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्रों के अतिक्रमण की बात स्वीकार को किया गया था। डॉक्युमेंट में लिखा था, 'चीनी पक्ष ने 17-18 मई को कुगरांग नाला (हॉट स्प्रिंग्स के उत्तर में पट्रोलिंग पॉइंट 15 के पास), गोगरा (पट्रोलिंग पॉइंट 17 ए) और पैंगोंग सो के उत्तरी किनारे पर अतिक्रमण किया था।'

 अजय माकन ने PM मोदी पर बोला हमला 

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि भारत की सीमा में घुसपैठ नही हुयी और हमारी किसी चौकी पर कब्जा नहीं हुआ है। लेकिन रक्षा मंत्रालय अपनी रिपोर्ट में कहता है कि चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की है तथा यह गतिरोध लंबे समय तक चलने वाला है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘रिपोर्ट वेबसाइट से क्यों हटाई गई? हम जानने चाहते हैं कि सच्चाई क्या है?’’ माकन ने कहा, ‘‘सरकार बताए कि वह चीन के साथ कैसे निपटेगी और वास्तविक स्थिति क्या है। देश की जनता को यह जानने का हक है।’’


राहुल ने कहा: सकारात्मक एजेंडे के साथ बिहार चुनाव में उतरेंगे

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर और सकारात्मक एजेंडे के साथ जनता के बीच जाएगी। पार्टी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की इस ‘डिजिटल रैली’ में कांग्रेस के 1000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए। कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के अनुसार, राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि हम बिहार के लोगों को न्याय दिलाने और विकास के लिए सकारात्मक एजेंडे के साथ चुनाव में जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है, ऐसे में सबको साथ लेकर और विकल्प बनकर जनता के बीच जाना है। 
 

Web Title: India-China Standoff: Defense Ministry removes documents related to Chinese encroachment after Rahul Gandhi's attack from website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे