चीनी सेना ने 'बंधक' बनाए थे 10 सैनिक, उनकी रिहाई पर भारतीय सेना ने साधी चुप्पी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 19, 2020 12:44 PM2020-06-19T12:44:23+5:302020-06-19T12:56:59+5:30

भारतीय सेना ने दस अफसरों और जवानों की बंधक-रिहाई की खबरों पर मौन धारण कर लिया है। सूत्र कहते हैं कि इसकी स्वीकारोक्ति भारतीय सेना का मनोबल कम कर सकती है।

india china face off: 10 soldiers captured by Chinese army, Indian army remains silent on their release | चीनी सेना ने 'बंधक' बनाए थे 10 सैनिक, उनकी रिहाई पर भारतीय सेना ने साधी चुप्पी

चीनी सेना द्वारा ‘बंधक’ बनाए गए सैनिकों व अफसरों की रिहाई पर भारतीय सेना की चुप्पी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय सेना ने कल दोपहर को एक बयान जारी कर दावा किया था कि कोई भारतीय सैनिक चीनी कब्जे में नहीं है। खबरें कहती हैं कि 1962 के युद्ध के बाद पहली बार चीनी सेना ने सोमवार रात की लड़ाई के दौरान ‘बंधक’ बनाए गए भारतीय सैनिकों में से 10 को कल तभी रिहा किया।

जम्मूः चीन सीमा पर गलवान वैली में सोमवार की रात को दोनों सेनाओं के बीच हुई झड़पों के बाद चीनी सेना द्वारा बंधक बनाए गए दो अफसरों व 8 जवानों की कल देर रात को हुई रिहाई पर भारतीय सेना ने खामोशी अख्तियार कर ली है। वह इन खबरों का न ही खंडन कर रही है न ही पुष्टि। हालांकि कल दोपहर को उसने एक बयान जारी कर दावा किया था कि कोई भारतीय सैनिक चीनी कब्जे में नहीं है। 

मिलने वाली खबरें कहती हैं कि 1962 के युद्ध के बाद पहली बार चीनी सेना ने सोमवार रात की लड़ाई के दौरान ‘बंधक’ बनाए गए भारतीय सैनिकों में से 10 को कल तभी रिहा किया जब दोनों मुल्कों के बीच मेजर जनरल लेवल की बातचीत हुई।

बताया जाता है कि रिहा किए जाने वालों में भारतीय सेना के दो मेजर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं और 8 अन्य रैंक के हैं। याद रहे इस समाचार पत्र ने इसके प्रति खबर मंगलवार को ही दे दी थी कि चीनी सेना के कब्जे में भारतीय सेना के कुछ अफसर और जवान हैं।

चीनी जवानों से झड़पों में जख्मी हुए भारतीय सैनिक

फिलहाल इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है कि चीनी सेना द्वारा रिहा किए जाने वाले भारतीय सैनिकों को चोटें पहुंचाई गईं थीं या नहीं, पर स्वतंत्र सूत्र कहते हैं कि वे झड़पों में जख्मी हुए थे। हालांकि एक खबर यह भी कहती है कि वे सोमवार की झड़प में चीनी इलाके में फंस गए थे और बाद में उन्हें उच्च स्तर की बातचीत के बाद वापस लाया गया।

इतना जरूर था कि भारतीय सेना ने दस अफसरों और जवानों की बंधक-रिहाई की खबरों पर मौन धारण कर लिया है। सूत्र कहते हैं कि इसकी स्वीकारोक्ति भारतीय सेना का मनोबल कम कर सकती है। पर भारतीय सेना अब अपने कल के उस वक्तव्य के प्रति भी नहीं टिकी हुई थी जिसमें कहा गया था कि चीनी सेना की हिरासत में कोई भारतीय सैनिक नहीं है। पर ताजा खबरें इसके प्रति कोई और ही दास्तान सुनाती थीं।

Web Title: india china face off: 10 soldiers captured by Chinese army, Indian army remains silent on their release

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे