भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात की रद्द, BSF जवान और पुलिसवालों की मौत से नाराज

By भारती द्विवेदी | Published: September 21, 2018 05:30 PM2018-09-21T17:30:26+5:302018-09-21T17:44:55+5:30

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत शुरू करने का प्रस्ताव रखा था।

India cancels the meeting of the foreign ministers in wake of killing of policemen and BSF jawan | भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात की रद्द, BSF जवान और पुलिसवालों की मौत से नाराज

भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात की रद्द, BSF जवान और पुलिसवालों की मौत से नाराज

नई दिल्ली, 21 सितंबर:  न्यूयॉर्क के यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) में शनिवार (22 सितंबर) को बैठक के बाद भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात होने वाली थी, जिसे अब भारत की तरफ से रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान के साथ होने वाली इस मुलाकात को भारत की तरफ से रद्द किया गया है। दो नेताओं के बीच की चिट्ठी को सार्वजनिक करने और जम्मू-कश्मीर में BSF जवान और पुलिस की हत्या की वजह से भारत ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।


विदेश मंत्रालय की तरफ से ये कहा गया है कि इमरान खान की शुरुआती कार्यकाल में ही उनकी नीयत सामने आ गई है। लगातार हो रही आतंकी घटनाओं से भी पाकिस्तान की नीयत का पता चलता है। आतंकियों पर डाक टिकट जारी करना पाकिस्तान के दोहरापन को दिखाता है। ऐसे में कोई मुलाकात या बातचीत संभव नहीं है।


गौरतलब है कि पीएम मोदी के बधाई पत्र का जवाब देते हुए पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। अपनी चिट्ठी में इमरान ने दोनों देशों की शांति और स्थिरता की पहल के लिए विदेश मंत्रियों की बैठक का प्रस्ताव दिया था। पाकिस्तान के इस अनुरोध को भारत सरकार ने स्वीकार करते हुए न्यूयॉर्क में बैठक की बात कही थी।

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि ये बैठक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच होनेवाली है। इनदोनों ही नेताओं के बीच होनेवाली ये बैठक न्यूयॉर्क में हो रहे संयुक्त राष्ट्र की आमसभा से इतर होगी। 

Web Title: India cancels the meeting of the foreign ministers in wake of killing of policemen and BSF jawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे