भारत ने पाकिस्तान से कहा- भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर सेवा शुल्क नहीं वसूला जाए

By भाषा | Published: October 18, 2019 05:49 AM2019-10-18T05:49:54+5:302019-10-18T05:49:54+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि सेवा शुल्क को छोड़ कर भारत और पाकिस्तान गलियारे के विषय पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

India Asks Pakistan Not To Levy 20 USD Fee For Kartarpur Corridor | भारत ने पाकिस्तान से कहा- भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर सेवा शुल्क नहीं वसूला जाए

File Photo

Highlightsभारत ने गुरूवार को पाकिस्तान से कहा कि वह करतारपुर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 20 डॉलर का सेवा शुल्क वसूलने पर जोर नहीं दे।भारत ने उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारे के परिचालन के लिए दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएगा।

भारत ने गुरूवार को पाकिस्तान से कहा कि वह करतारपुर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 20 डॉलर का सेवा शुल्क वसूलने पर जोर नहीं दे। साथ ही, उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारे के परिचालन के लिए दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि सेवा शुल्क को छोड़ कर भारत और पाकिस्तान गलियारे के विषय पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ विभिन्न दौर की वार्ता के बाद हमलोग सेवा शुल्क के मामले को छोड़कर अन्य सभी मुद्दों पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान सभी श्रद्धालुओं पर 20 डालर (करीब 1420) रुपये का सेवा शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है।’’ कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह श्रद्धालुओं के हित में सेवा शुल्क नहीं लगाये ।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि समझौता संपन्न हो जाएगा और इस महान अवसर के लिए समय पर इस पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।’’

शुरूआती योजना के मुताबिक दोनों देशों को नवंबर के प्रथम पखवाड़े में समझौते पर हस्ताक्षर करना था, ताकि यह गलियारा गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाश वर्ष मनाये जाने के वक्त खुल जाए। 

Web Title: India Asks Pakistan Not To Levy 20 USD Fee For Kartarpur Corridor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे