लाइव न्यूज़ :

भारत और पाकिस्तान तनावः सांसद शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी, कांग्रेस नेतृत्व करेगा कार्रवाई, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2025 22:02 IST

India and Pakistan tension: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में एक वरिष्ठ नेता ने थरूर का नाम लिए बगैर पार्टी लाइन से इतर बयान दिए जाने का विषय उठाया और कहा कि नेतृत्व को इसमें दखल देना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और सभी को अपनी राय जाहिर करने की आजादी है।समय व्यक्तिगत राय व्यक्त करने का नहीं, (बल्कि) पार्टी की राय रखने का है।जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि थरूर की टिप्पणी पार्टी की राय नहीं होती है।

India and Pakistan tension:कांग्रेस सूत्रों ने बुधवार को कहा कि पार्टी में सबको अपनी राय रखने की आजादी है, लेकिन लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े मुद्दे पर अपने हालिया बयानों से ‘‘लक्ष्मण रेखा’’ लांघ दी है। फिलहाल इस संबंध में थरूर की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सूत्रों ने यह भी कहा कि आलाकमान ने नेताओं को हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त करने के बजाय पार्टी का पक्ष रखें। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में एक वरिष्ठ नेता ने थरूर का नाम लिए बगैर पार्टी लाइन से इतर बयान दिए जाने का विषय उठाया और कहा कि नेतृत्व को इसमें दखल देना चाहिए। खुद थरूर बैठक में मौजूद थे।

कार्य समिति की बैठक के बाद सूत्रों ने बताया, ‘‘कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और सभी को अपनी राय जाहिर करने की आजादी है, लेकिन थरूर ने इस बार लक्ष्मण रेखा लांघ दी है।’’ उनका कहना है, ‘‘आलाकमान की तरफ से हिदायत दी गई कि यह समय व्यक्तिगत राय व्यक्त करने का नहीं, (बल्कि) पार्टी की राय रखने का है।

हालांकि यह हिदायत देते वक्त किसी का नाम नहीं लिया गया।’’ सूत्रों ने यह भी बताया कि थरूर ने कार्य समिति की बैठक में पार्टी लाइन के मुताबिक अपनी बात रखी और कुछ ‘‘रचनात्मक सुझाव’’ भी दिए। बैठक के बाद थरूर के बयानों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि थरूर की टिप्पणी पार्टी की राय नहीं होती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थरूर भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर अपनी पार्टी से अलग रुख अपनाते दिख रहे हैं। कांग्रेस इस मामले पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निरंतर सवाल पूछ रही है। दूसरी तरफ, थरूर का कहना है कि ट्रंप ‘‘किसी भी बात का श्रेय लेने के इच्छुक नेता’’ हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच गलत तुलना की और उनके द्वारा एक पीड़ित और एक अपराधी को समान बताया जाना चौंकाने वाली बात है। थरूर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सशस्त्र बलों के साथ सरकार की तारीफ की है।

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीशशि थरूरकेरलमल्लिकार्जुन खड़गे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारतराहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की अपरिपक्वता का खामियाजा देश भुगत रहा?, कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को निकाला

भारतवायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने छुपाई संपत्ति? केरल हाईकोर्ट ने भेजा समन, मांगा जवाब

भारतचनपटिया विधानसभा सीटः 25 वर्षों से लहरा रहा है भाजपा का विजय पताका?, जानें 2025 में क्या समीकरण और कौन देगा टक्कर

भारतजाति जनगणना से तय होगी देश की राजनीति?, राजनीतिक दल हर मुद्दे को भुनाने में माहिर

भारत अधिक खबरें

भारतपंचायत प्रतिनिधि पर पैसों की बारिश?, वेतन भत्ते में बढ़ोतरी, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने खोला सरकारी खजाना

भारतPlane Crash: कैप्टन सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे दुर्घटनाग्रस्त विमान

भारतभाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान का  युवती के साथ हो रहा है अश्लील वीडियो वायरल, दामन पर दाग

भारतएयर इंडिया के विमान से लंदन जा रहे थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

भारतPlane Crash: बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया था विमान, कई एमबीबीएस छात्रों के मारे जाने की आशंका