स्वाधीनता दिवसः वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, बिरला और सोनिया ने दी बधाई, सभी ने कहा- जय हिन्द

By भाषा | Published: August 15, 2019 01:26 PM2019-08-15T13:26:37+5:302019-08-15T13:26:37+5:30

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हमारी स्वाधीनता अनेक महान बलिदानों की पवित्र धरोहर है, उन अमर बलिदानियों का पुण्य स्मरण करें। अपनी स्वतंत्रता का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। जय हिन्द।’’

Independence Day: Venkaiah Naidu, PM Modi, Birla and Sonia congratulated, everyone said- Jai Hind | स्वाधीनता दिवसः वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, बिरला और सोनिया ने दी बधाई, सभी ने कहा- जय हिन्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को स्वंत्रता दिवस को बधाई दी।

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘ हमारे स्वतंत्र भारत की नींव में असंख्य राष्ट्रभक्तों और महापुरुषों का त्याग व समर्पण समाहित है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हमारी स्वाधीनता अनेक महान बलिदानों की पवित्र धरोहर है, उन अमर बलिदानियों का पुण्य स्मरण करें। अपनी स्वतंत्रता का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। जय हिन्द।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को स्वंत्रता दिवस को बधाई दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आज स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिकों की प्रगति, समृद्धि और समानता की कामना करता हूं। आइए, हम अपने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने संकल्प को और अधिक मजबूत करें और राष्ट्रीय गौरव की भावना, भाईचारे तथा सर्व कल्याण को बढ़ावा दें।’’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘ हमारे स्वतंत्र भारत की नींव में असंख्य राष्ट्रभक्तों और महापुरुषों का त्याग व समर्पण समाहित है। इस महापर्व पर, देश की स्वाधीनता के लिए अपना अमूल्य योगदान देने वाले सभी सेनानियों को कोटि-कोटि वंदन और अपने साहस तथा शौर्य से देश की सुरक्षा में समर्पित सभी वीर सैनिकों को नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस पर आईये, हम सभी देशवासी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर नरेंद्र मोदी के नये भारत के संकल्प को साकार करने में भागीदार बनें।’’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि अन्याय, असहिष्णुता एवं भेदभाव के खिलाफ सभी को खड़ा होना होगा। सोनिया ने 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। इस शुभ अवसर पर सशस्त्र सेनाओं में सेवारत सभी सैनिकों को भी मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। भारत आज पूरी तरह सुरक्षित है, इसका बड़ा श्रेय हमारे सैनिकों को जाता है।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। देश में अमन-चैन कायम रखने और लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का हम सब संकल्प लेते हैं। जय हिंद।’’ 

Web Title: Independence Day: Venkaiah Naidu, PM Modi, Birla and Sonia congratulated, everyone said- Jai Hind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे