स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किया 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' का ऐलान, हर देशवासी को मिलेगी हेल्थ आईडी

By पल्लवी कुमारी | Published: August 15, 2020 08:49 AM2020-08-15T08:49:58+5:302020-08-15T08:49:58+5:30

स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा, कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया। आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है। ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है।

Independence Day pm modi inaugurates National Digital Health Mission Every Indian to get health ID | स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किया 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' का ऐलान, हर देशवासी को मिलेगी हेल्थ आईडी

Independence Day 2020: लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlights पीएम मोदी ने कहा- भारत के सामने आत्मनिर्भर होने की बड़ी चुनौती है लेकिन देश आत्मनिर्भर बनकर रहेगा।कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी ने कहा- आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं।

नई दिल्ली: 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेल्थ सेक्टर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने कहा, आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक Health ID में समाहित होगी।

जानें पीएम मोदी ने अपने भाषण में और क्या-क्या कहा? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि 130 करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग जीतेगा। 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश एक विशिष्ट परिस्थिति से गुजर रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी और अनेक लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।’’ 

ऐसे कोरोना योद्धाओं को नमन करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि 130 करोड़ देशवासियों की इच्छा शक्ति व संकल्प शक्ति हमें इसमें भी विजय दिलाएगी और हम विजयी होकर रहेंगे। मुझे विश्वास है।’’ 

प्रधानमंत्री ने कोरोना कालखंड के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता के आंदोलन में कुर्बानी देने वाले सभी सेनानियों को भी याद किया और उन्हें नमन किया। इससे पहले लाल किले पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने तिरंगा झंडा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

Web Title: Independence Day pm modi inaugurates National Digital Health Mission Every Indian to get health ID

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे