Independence Day: बहुत हो गया..., वर्ष 2036 का ओलंपिक हिंदुस्तान की धरती पर हो, प्रधानमंत्री मोदी ने विजेता खिलाड़ी को दी बधाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2024 15:05 IST2024-08-15T15:05:16+5:302024-08-15T15:05:57+5:30
Independence Day: ‘‘हम नए सपने, नए संकल्प और पुरुषार्थ के साथ नए लक्ष्यों की तरफ बढ़ेंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा-ओलंपिक के लिए भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

file photo
Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है कि वर्ष 2036 का ओलंपिक हिंदुस्तान की धरती पर हो। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया। मोदी ने कहा, ‘‘आज हमारे साथ तिरंगे झंडे के नीचे वे नौजवान बैठे हैं जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। मैं अपने देश के सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम नए सपने, नए संकल्प और पुरुषार्थ के साथ नए लक्ष्यों की तरफ बढ़ेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने पैरा-ओलंपिक के लिए भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।
It is India's dream to host the 2036 Olympics: PM Modi during Independence Day speech
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/slBuqD0Q1c#PMModiAtRedFort#IndependenceDay2024#Olympicspic.twitter.com/OpePcwYqeg
उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि भारत में बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की ताकत है। मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हो, वह हिंदुस्तान की धरती पर हो। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं।’’
करीब 10 करोड़ नई महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि करीब 10 करोड़ नई महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और परिवार के फैसले लेने की प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन गई हैं तथा व्यापक सामाजिक बदलाव लाने में योगदान दे रही हैं। मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया और महिला सशक्तिकरण की सराहना की।
#WATCH | #IndependenceDay | After his address to the nation from the ramparts of the Red Fort, Prime Minister Narendra Modi greeted children and spectators. pic.twitter.com/MNU5ITHghS
— ANI (@ANI) August 15, 2024
मोदी ने कहा, ‘‘हमें यह देखकर गर्व हो रहा है कि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब महिलाएं आत्मनिर्भर हो जाती हैं तो वे परिवार के निर्णय लेने की प्रक्रिया में भाग लेती हैं और यह महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन सुनिश्चित करेगा।’’ मोदी ने भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की वैश्विक सफलता और इन स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की उपलब्धियों के बीच एक समानता को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘जहां हमारे सीईओ वैश्विक मान्यता प्राप्त कर रहे हैं।
वहीं एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन रही हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने इन समूहों को 10 लाख से 20 लाख रुपये आवंटित करने का फैसला किया है। मोदी ने कहा, ‘‘हमारे महिला स्वयं सहायता समूहों को मदद देने के लिए अब तक नौ लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस मदद से वे अपने अनेक वित्तीय कामों को बढ़ा रहे हैं।’’